जींद का बस स्टैंड। जागरण
जागरण संवाददाता, जींद। गोहाना-जींद रूट पर यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की समस्या को देखते हुए जींद से गोहाना रूट पर रोडवेज बसों के चक्कर (फेरे) बढ़ा दिए गए। यात्रियों की बेहतर परिवहन सुविधा को देखते हुए गोहाना से सुबह आठ बजकर 10 मिनट और शाम सात बजे जींद से गोहाना के लिए बस चलाई गई है।
ऐसे में जो यात्री सुबह जींद विभिन्न संस्थानों में नौकरी करने या विद्यार्थी शिक्षण संस्थानों में पढ़ने आते हैं, उन्हें जींद पहुंचने में आसानी होगी। इसके अलावा शाम सात बजे भी जींद से गोहाना के लिए रोडवेज बस चलाई गई है। ऐसे में जो यात्री अपनी ड्यूटी समाप्त कर गोहाना की तरफ जाना चाहते हैं, उन्हें भी वापसी में आसानी होगी।
इसके अलावा एक अन्य बस शाम पांच बजकर 22 मिनट को भी जींद से गोहाना के लिए चलाई गई है। वहीं सुबह के समय भी पौने छह और सात बजकर 10 मिनट पर जींद से गोहाना रूट पर चलाई गई है। परिवहन समिति की 19 बसें गोहाना रूट पर चलती हैं।
परिवहन समिति की बसों में बुजुर्गों व विद्यार्थियों के साथ चालक व परिचालक द्वारा बुरा व्यवहार करने की शिकायतें सामने आती रहती हैं। ऐसे में गोहाना रूट पर रोडवेज बस चलने से यात्रियों व विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। जींद डिपो में रोडवेज बसों की संख्या लगभग 165 है।
इसमें हर रोज लगभग 15 हजार यात्री सफर करते हैं, जिससे डिपो को हर रोज लगभग दस लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होता है। जींद से गोहाना, असंध, पानीपत, नरवाना जैसे रूट पर रोडवेज बसों की संख्या कम है।
इन रूट पर ज्यादातर परिवहन समिति की बस चलती हैं। ऐसे में अब यात्रियों की सुविधा के लिए गोहाना रूट पर रोडवेज बस शुरू की गई हैं, जिससे यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके।
यह भी पढ़ें- हरियाणा की उभरती युवा क्रिकेटर अदिति श्योराण का सम्मान, MDU से स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवॉर्ड
जींद से गोहना रूट पर यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज बसों के चक्कर बढ़ाए गए हैं। यात्रियों द्वारा मांग भी की जा रही थी। यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। -
सुनील पूनिया, डीआइ, बस स्टैंड जींद |