जागरण संवाददाता, एटा। चारों मृतकों का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। सोमवार रात नौ बजे तक मृतकों के शवों का पंचनामा नहीं भर पाया था, इस कारण पोस्टमार्टम में देरी हो रही थी। हालांकि पंचनामा भरने के लिए चार टीमें लगाईं गईं थीं।
मृतकों के रिश्तेदारों का कहना था कि कई रिश्तेदार बाहर से आ रहे हैं, इसलिए रात के समय अंतिम संस्कार नहीं होगा। पोस्टमार्टम के बाद शवों को घर ले जाया जाएगा। इसके बाद मंगलवार को अंतिम संस्कार करेंगे।
यह भी पढ़ें- एटा में चार लोगों की हत्या से पहले घर में कौन आया? पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से मिला अहम सुराग
मृतकों के मूल गांव लोहाखार से काफी तादात में लोग आए हुए थे। विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों का भी जमावड़ा रहा। भाजपा, सपा, कांग्रेस के तमाम नेता घटना स्थल और पोस्टमार्टम गृह पर पहुंचे। सांसद देवेश शाक्य भी मौजूद रहे। इस हत्याकांड को लेकर सभी लोग हैरत में थे और घटना पर अफसोस जता रहे थे। |