नई दिल्ली। देश की महारत्न कंपनी \“भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड\“ (BHEL Shares) के शेयर 20 जनवरी को 4% से ज्यादा गिर गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट तीसरी तिमाही के कमजोर नतीजों और उस पर ब्रोकरेज फर्म्स की कमेंट्री के बाद आई। दरअसल, ब्रोकरेज फर्मों ने कहा कि कंपनी तीसरी तिमाही के नतीजों में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने सोमवार को अपने Q3 रिजल्ट जारी किए, जिसमें कंपनी ने बताया कि तीसरी तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 16% बढ़ा और नेट प्रॉफिट दोगुने से ज़्यादा हो गया। लेकिन, यह नंबर ब्रोकरेज फर्म्स को पसंद नहीं आए।
BHEL के शेयर 20 जनवरी को सुबह 262.50 रुपये पर खुले और 248 रुपये का निचला स्तर छू लिया। फिलहाल, कंपनी के शेयर साढ़े 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 254 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
BHEL के शेयरों पर ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या कहा?
घरेलू ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल ने BHEL के स्टॉक को “BUY“ रेटिंग दी है, लेकिन प्राइस टारगेट को 363 रुपये से घटाकर 355 रुपये कर दिया है और कहा है कि कंपनी रेवेन्यू और EBITDA मार्जिन के मामले में उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने BHEL के शेयरों पर “BUY“ रेटिंग और 353 रुपये का प्राइस टारगेट दिया और कहा कि कंपनी PAT के अनुमान से 26% पीछे रह गई क्योंकि कम मार्जिन वाले पुराने प्रोजेक्ट्स के तेज़ी से पूरे होने के कारण ग्रॉस मार्जिन गिरकर 30.8% हो गया।
BHEL के शेयर इस महीने अब तक 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दिखा चुके हैं। वहीं, पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 17 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है। हालांकि, 5 साल की लंबी अवधि में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स के शेयर 550 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए हैं।
कैसे रहे BHEL के तीसरी तिमाही के नतीजे?
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी BHEL के पास भारत की कुल इंस्टॉल पावर जनरेशन कैपेसिटी का 55% हिस्सा है। मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इस कंपनी को 390 करोड़ रुपये का प्रॉफ़िट हुआ, जो पिछले साल इसी तिमाही में 135 करोड़ रुपये था।
ये भी पढ़ें- तगड़ी लिस्टिंग के बाद गिरा मगर आज संभला BCCL का शेयर, अब रेट पहुंच सकता है ₹52; हाथ से न निकले मौका
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |