सांकेतिक तस्वीर।
जासं, आगरा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से संचालित होने वाली उत्तर प्रदेश टी20 लीग (UP T 20 लीग) में जल्द ही दो नई टीमों को शामिल किए जाने की संभावना है। जिसमें एक टीम आगरा शहर के नाम पर हो सकती है।
वर्तमान में लीग में छह टीमें हैं मेरठ मेवरिक्स, नोएडा किंग्स, गोरखपुर लायंस, लखनऊ फाल्कन्स, कानपुर सुपरस्टार्स और काशी रुद्रास। ये टीमें उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों का प्रतिनिधित्व करती हैं और प्रदेश के उद्योगपतियों द्वारा खरीदी गई हैं। लीग के विस्तार से टीमों की संख्या बढ़कर आठ हो जाएगी।
सूत्रों के अनुसार आगरा की टीम बनने से स्थानीय खिलाड़ियों को बड़ा फायदा होगा, खासकर उन युवा प्रतिभाओं को जो रणजी ट्राफी या अन्य डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स में मौका तलाश रहे हैं। शहर के जूता उद्यमी का नाम टीम खरीदने के लिए सबसे आगे चल रहा है और गुरुवार तक इसका ऐलान हो सकता है।
यूपी टी20 लीग जो 2023 में शुरू हुई थी। यह आइपीएल की तर्ज पर आयोजित होती है और प्रदेश के युवा क्रिकेटरों के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म प्रदान करती है। लीग में खिलाड़ियों की उम्र सीमा के बारे में कोई खास नियम नहीं है, लेकिन सामान्य तौर पर 18 वर्ष से अधिक के खिलाड़ी भाग लेते हैं।
यूपीसीए की आयु श्रेणियां देखें तो अंडर-14 से सीनियर कैटेगरी तक ट्रायल्स होते हैं, लेकिन प्रोफेशनल लीग में फिटनेस और परफार्मेंस पर जोर दिया जाता है। ज्यादातर खिलाड़ी 18 से 35 वर्ष की आयु के बीच होते हैं, हालांकि अनुभवी खिलाड़ी 40 वर्ष तक भी खेल सकते हैं।
लीग में अंडर-19 और अंडर-23 खिलाड़ियों को भी मौका मिलता है, जो आइपीएल के लिए खास है। आगरा की टीम बनने से सबसे अधिक फायदा अंडर-19 और अंडर-23 वर्ग के खिलाड़ियों को होगा। शहर के एक जूता उद्यमी का नाम टीम खरीदने के लिए सबसे आगे चल रहा है और गुरुवार तक इसका ऐलान हो सकता है।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन ने बताया कि यह स्थानीय प्रतिभाओं को प्रदेश स्तर पर चमकने का अवसर देगा। इससे न केवल आगरा के खिलाड़ी बल्कि आसपास के जिलों जैसे मथुरा और फिरोजाबाद के युवाओं को भी फायदा होगा। लीग के विस्तार से कुल मैचों की संख्या बढ़ेगी, जो दर्शकों के लिए रोमांचक होगा।
पिछले सीजन में आइपीएल को यूपीसीए ने दिए सबसे अधिक खिलाड़ी
यह कदम यूपीसीए की रणनीति का हिस्सा है, जो प्रदेश क्रिकेट को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत बनाना चाहती है। पिछले सीजन में लीग ने आइपीएल में सबसे अधिक खिलाड़ी दिए, जो इसकी सफलता का प्रमाण है। हालांकि, इसमें कुछ चुनौतियां भी हैं जैसे टीम बैलेंस, प्लेयर रिटेंशन और आक्शन प्रक्रिया। आगरा टीम के शामिल होने से लीग की लोकप्रियता पश्चिम यूपी में बढ़ेगी।
शहर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन से देश-विदशे में लोहा मनवा रहे हैं। महिला और पुरुष दोनों वर्ग में स्थानीय खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर हर रोज रिकार्ड बना रहे हैं। ऐसे में उद्यमियों को आगरा के नाम पर यूपी टी20 टीम बनाने को लेकर सोचना उचित है। पूरन डावर, पूर्व अध्यक्ष, जिला क्रिकेट संघ एवं जूता निर्यातक
यूपी टी20 लीग का विस्तार शानदार कदम है। आगरा जैसी नई टीम से लोकल टैलेंट को मौका मिलेगा, खासकर अंडर-23 खिलाड़ियों को जो आइपीएल का सपना देखते हैं। मनोज कुशवाहा, क्रिकेट कोच
उत्तर प्रदेश में क्रिकेट का बड़ा बेस है। दो नई टीमों से खिलाड़ियों की संख्या बढ़ेगी और आगरा टीम युवा वर्ग को फायदा देगी। 18-30 आयु के खिलाड़ी सबसे ज्यादा लाभा ले सकेंगे। केके शर्मा, पूर्व रणजी ट्राफी खिलाड़ी
यह अच्छी खबर है स्थानीय क्रिकेटरों के लिए। आगरा टीम से अंडर-19 खिलाड़ियों को बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा, जहां वे सीनियर्स के साथ खेलकर सीखेंगे। हेमलता काला, पूर्व महिला क्रिकेटर
लीग का एक्सपैंशन क्रिकेट इकोसिस्टम को मजबूत करेगा। आगरा की टीम से पश्चिमी यूपी के टैलेंट को फायदा, विशेषकर अंडर-23 कैटेगरी को जो रणजी से आगे जाना चाहते हैं। परवेंद्र यादव, क्रिकेट कोच |