जागरण संवाददाता, वाराणसी। आस्ट्रेलिया से काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने आए जयकर उपाध्याय सोमवार को मैदागिन से रिक्शा पर बैठकर जा रहे थे। उन्हें श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचने पर बैग छूटने की जानकारी हुई, जिसमें एप्पल फोन व 20 हजार की नगदी व अन्य सामान थे।
उन्होंने काेतवाली में सूचना दी तो इंस्पेक्टर दयाशंकर सिंह ने चौकी प्रभारी महिला उप निरीक्षक प्रीति कुमारी को बैग खोजने की जिम्मेदारी सौंपी। दारोगा ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए बैग एक घंटे में खोल निकाला और सुरक्षित विदेशी मेहमान को सौंप दिया। बैग में सारा सामान सुरक्षित देख विदेशी पर्यटक ने कोतवाली पुलिस का आभार जताया। |