प्रयागराज में जाम से राहत दिलाने के लिए नगर निगम चौड़ी सड़कों के किनारे सरफेस पार्किंग बनाएगा।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर की सड़कों पर बढ़ते ट्रैफिक और पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण अक्सर भीषण जाम की समस्या रहती है। हालांकि अब जाम से लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। नगर निगम ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है।
एक सप्ताह में होगी टेंडर प्रक्रिया
नगर निगम उन चौड़ी मुख्य सड़कों के किनारों पर ‘सरफेस पार्किंग’ (सतही पार्किंग) का निर्माण किया जाएगा, जहां अभी तक पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। 14 से 18 मीटर चौड़ी सड़कों पर पार्किंग के लिए टेंडर प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर पूरी की जाएगी। इस व्यवस्था से लोगों को जाम से छुटकारा मिलने के साथ ही नगर निगम के आय में भी वृद्धि होगी।
सड़क किनारे बेतरतीब खड़े होते हैं वाहन
दरअसल, प्रयागराज शहर का विस्तार तेजी से हुआ है, लेकिन उस अनुपात में पार्किंग सुविधाओं का विकास नहीं हो सका। प्रमुख व्यावसायिक इलाकों जैसे कटरा, तेलियरगंज, चौक, सिविल लाइंस, धूमनगंज, एलनगंज, सलोरी, टैगोर टाउन, जार्जटाउन और जानसेनगंज में अक्सर लोग अपनी गाड़ियां सड़क के किनारे ही बेतरतीब ढंग से पार्क कर देते हैं। इससे सड़कों की चौड़ाई कम हो जाती है और पीक आवर्स (व्यस्त समय) में यातायात काफी ज्यादा प्रभावित होता है।
जगह के अभाव में मल्टी लेवल पार्किंग नहीं
नगर निगम प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि शहर में मल्टी-लेवल पार्किंग का निर्माण हो, लेकिन कई इलाके ऐसे हैं जहां कोई ऐसी जगह नहीं है जहां मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कराया जा सके। ऐसे में नगर निगम ने उपलब्ध खाली और चौड़ी सड़कों के किनारे सरफेस पार्किंग के रूप में उपयोग करने का एक व्यावहारिक समाधान निकाला है।
18 स्थानों पर होगी सरफेस पार्किंग
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, शहर के विभिन्न हिस्सों में लगभग 18 ऐसे स्थानों की पहचान की गई है, जहां सड़क किनारे पर्याप्त जगह उपलब्ध है और वहां सरफेस पार्किंग बनाई जा सकती है। इनके बनने से मुख्य सड़क पर आवागमन में किसी तरह की बाधित न हो। इन जगहों पर मार्किंग की जाएगी और पार्किंग शुल्क भी निर्धारित किया जा सकता है, ताकि व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए निगम कार्ययोजना तैयार कर रहा है।
क्या कहते हें अपर नगर आयुक्त?
अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार राय का कहना है कि शहर की चौड़ी सड़कों के किनारे पार्किंग बनाने की योजना बनाई गई है। पार्किंग बनने से लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी करके पार्किंग की व्यवस्था शुरू करा दी जाएगी। इसके लिए वाहन मालिकों को एक निर्धारित शुल्क देना पड़ेगा। सतही पार्किंग में वाहन शुल्क कितना लिया जाएगा, इसका निर्धारण निगम की ओर से निर्धारित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में महिला अधिवक्ता से छेड़छाड़ करने वाला डायल 112 का सिपाही गिरफ्तार, निलंबन की भेजी गई रिपोर्ट
यह भी पढ़ें- एक ही कुटुंब में मिश्र, मौर्य और सिंह... प्रयागराज में करीब पौने आठ लाख मतदाताओं के सरनेम में भी गड़बड़ी पकड़ी |
|