यूरोपियन यूनियन की प्रेसीडेंट उर्सुला वान डेर लेयन और पीएम मोदी। (रॉयटर्स)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूरोपियन यूनियन की प्रेसीडेंट उर्सुला वान डेर लेयन ने मंगलवार को दावोस में वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम में एक भाषण में कहा कि यूरोपियन यूनियन भारत के साथ एक फ्रीट ट्रेड एग्रीमेंट को अंतिम रूप देने की कगार पर है, हालांकि इसे पूरा करने में अभी भी काम बाकी है।
उन्होंने अपने भाषण में कहा कि अभी भी काम करना बाकी है। हम एक ऐतिहासिक ट्रेड एग्रीमेंट की कगार पर हैं। कुछ लोग इसे मदर ऑफ ऑल डील्स भी कह रहे हैं। एक ऐसा एग्रीमेंट जो 2 अरब लोगों का बाजार बनाएगा, जो दुनिया की कुल जीडीपी का लगभग एक चौथाई होगा।
उर्सुला वान डेर लेयन ने ईयू के अपने व्यापार में विविधता लाने का प्रयासों के बारे में भी बताया। उनके अगले हफ्ते भारत आने की उम्मीद जताई जा रही है।
(समाचार एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ) |