साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी भारतीय महिला टीम
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इस साल जून में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है। इस अहम टूर्नामेंट से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी। आईसीसी ने मंगलवार को इस दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया है। टीम इंडिया इस दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।
ये सीरीज भारत को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी करने में मदद करेगी। भारत ने पिछले साल महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। ये पहली बार था जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने किसी तरह का वर्ल्ड कप जीता था। वनडे के बाद अब उसकी नजरें टी20 वर्ल्ड कप पर होंगी।
ऐसा है शेड्यूल
पांच मैचों की ये टी20 सीरीज की शुरुआत डरबन में होगी। पहला मैच 17 अप्रैल को खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 19 अप्रैल को होगा और ये मैच भी डरबन में ही होगा। इसके बाद एक्शन जोहान्सबर्ग में होगा। यहां भी दोनों टीमें दो-दो मैच खेलेंगी। यहां पहला मैच और सीरीज का तीसरा मैच 22 अप्रैल को होगा। वहीं अगला मैच 25 अप्रैल को होगा। सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 27 अप्रैल के बेनोनी में खेला जाएगा।
ये दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ी थीं और भारत ने जीत हासिल की थी। उस खिताबी मुकाबले के बादे ये दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी और अगले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी करेंगी जो 12 जून से इंग्लैंड में शुरू होगा। भारत और साउथ अफ्रीका को उस वर्ल्ड कप में एक ही ग्रुप में रखा गया है। इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया के अलावा पाकिस्तान की टीम भी है।
रचना चाहेंगी इतिहास
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने वनडे वर्ल्ड कप तो जीत लिया है। अब भारतीय टीम की नजरें टी20 वर्ल्ड कप जीत इतिहास रचने पर हैं। भारत ने साल 2020 में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने उसे ये हार सौंपी थी। इसके बाद से भारत कभी भी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंचा है।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: टी20 सीरीज से पहले बढ़ी न्यूजीलैंड की टेंशन, चोटिल हुआ बहुत बड़ा खिलाड़ी; खेलने पर सस्पेंस
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st T20 Playing-11: श्रेयस अय्यर को मिलेगी जगह या बाजी मार ले जाएंगे ईशान किशन? जानिए कैसी होगी भारत की प्लेइंग-11 |
|