BPSC की परीक्षा का डेट जारी। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की विशेष विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा 29 जनवरी को ली जाएगी।
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र 22 जनवरी को जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://bpsconline.bihar.gov.in पर जाकर अपने लॉगिन आइडी के माध्यम से ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
डाउनलोड किए गए ई-एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी को आवंटित जिला अंकित रहेगा। 27 जनवरी से अभ्यर्थी पुनः लॉगिन कर अपने परीक्षा केंद्र का नाम भी देख सकेंगे।
आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया है कि वे ई-एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं तथा परीक्षा अवधि में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उसे जमा करें।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पूर्व तक ही दिया जाएगा। निर्धारित समय के बाद किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
बीपीएससी ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि अनुक्रमांक (रोल नंबर) एवं बार-कोड स्पष्ट रूप से मुद्रित हों।
किसी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर अभ्यर्थी समय रहते आयोग से संपर्क करेंगे, ताकि परीक्षा के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सीयूईटी पीजी आवेदन की तिथि बढ़ी, अब 23 तक मौका
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) पीजी 2026 के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को राहत मिली है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 23 जनवरी 2026 (रात 11:50 बजे तक) कर दी है।
इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी थी। इसके अलावा, फीस जमा करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित की गयी है।
साथ ही उम्मीदवारों को 28 से लेकर 30 जनवरी तक फॉर्म में सुधार (करेक्शन) करने का समय दिया गया है. अभ्यर्थी सीयूइटी पीजी 2026 के लिए https://exams.nta.ac.in/cuet-pg/ वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। |
|