LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 806
बीसीसीआई ने किया एआई प्लेटफॉर्म से करार
पीटीआई, नई दिल्ली: बीसीसीआई ने 2026 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले गूगल के एआई प्लेटफॉर्म जेमिनी से 270 करोड़ रुपये का स्पांसरशिप करार हासिल किया है। जेमिनी की प्रतिद्वंद्वी चेटजीपीटी मौजूदा विमेंस प्रीमियर लीग के स्पांसर्स में से एक है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि यह करार तीन साल के लिए है और आईपीएल की ग्लोबल अपील को और मजबूत करती है। बीसीसीआई को पिछले साल एक नए जर्सी स्पांसर की तलाश करनी पड़ी थी, जब भारत सरकार ने ड्रीम 11 जैसे रियल मनी गेमिंग प्लेटफार्म पर बैन लगा दिया था। आखिरकार अपोलो टायर्स ने ड्रीम 11 की जगह जर्सी स्पांसर के तौर पर 579 करोड़ रुपये में अधिकार हासिल किए थे।
करार बढ़ाएगा दिलचस्पी
टाटा ग्रुप के पास दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग, आईपीएल के टाइटल स्पांसरशिप अधिकार हैं। अब जेमिनी के साथ यह स्पांसरशिप इंडियन क्रिकेट में एआई प्लेटफार्म्स की बढ़ती दिलचस्पी को दिखाता है। नवंबर में जब डब्ल्यूपीएल के साथ चेटजीपीटी के एसोसिएशन की घोषणा हुई थी तो बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एआई साझेदारी के महत्व के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि एआई साझेदारी प्रशंसकों के अनुभव को बेहतर बनाने और महिला क्रिकेट के विकास को सहयोग करने में अहम भूमिका निभाएगी। आइपीएल 26 मार्च से 31 मई 2026 तक खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें- Gautam Gambhir की बढ़ी मुश्किलें... आलोचनाओं के बीच पूर्व दिग्गज ने भी मोड़ा मुंह; BCCI को दी ये सलाह
यह भी पढ़ें- BCCI Annual Contracts: बीसीसीआई ने ग्रेड A+ खत्म करने का बनाया प्लान! रोहित-कोहली का तगड़ा नुकसान होना तय |
|