नई दिल्ली. भारत में ऑनलाइन शॉपिंग आज जितनी आसान और आम लगती है, उसकी नींव एक जबरदस्त मुकाबले ने रखी थी- फ्लिपकार्ट (Flipkart) बनाम अमेजन (Amazon). यह सिर्फ दो कंपनियों की टक्कर नहीं थी, बल्कि उस दौर की शुरुआत थी जिसने भारतीय कंज्यूमर्स की खरीदारी की सोच, आदत और उम्मीदें हमेशा के लिए बदल दीं.

|