आरोपित लेखपाल
संवाद सूत्र, जागरण, ओरछी। मंगलवार को पांच हजार के लालच में एक और लेखपाल पकड़ा गया। यह बिसौली तहसील क्षेत्र में आवंटित आबादी प्लाट पर कब्जा दिलाने के बदले पांच-पांच हजार रुपये वसूल रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति ने एंटी करप्शन टीम को सूचना दे दी, जिससे टीम में उसे रंगेहाथ दबोच लिया। उसके पास से पांच हजार रुपये भी बरामद हुए हैं।
टीम ने उसके खिलाफ थाना सिविल लाइंस में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर पिनौनी का मूल निवासी लेखपाल सतीश चंद्र शर्मा बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव जखौरा जौहरपुर पर तैनात है। बताया जा रहा है कि इस ग्राम पंचायत में कुछ आबादी की जमीन पड़ी हुई है, जिस पर लेखपाल चुपचाप लोगों को कब्जा करवा रहा है और वह उनसे पांच-पांच हजार रुपये वसूल रहा है।
अब तक वह कई लोगों से पांच-पांच हजार रुपये ले चुका था और उन्हें जमीन पर कब्जा भी करा चुका था। गांव के ओमप्रकाश पुत्र रामस्वरूप ने भी लेखपाल से एक पट्टा कराने को कहा था लेकिन लेखपाल बिना रुपये लिए पट्टा करने को तैयार नहीं था। ओमप्रकाश ने कहा था कि उनके पास रुपये नहीं है और उन्हें कुछ जगह की जरूरत है। उन्होंने मजबूरी भी बताई लेकिन लेखपाल तैयार नहीं हुआ।
तब उन्होंने लेखपाल को रुपये देने का फैसला लिया और इसके साथ ही एंटी करप्शन टीम को सूचना दे दी। मंगलवार दोपहर भट्ठे के नजदीक रुपये देने का वादा था। इससे लेखपाल भी मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे भट्ठे के नजदीक पहुंच गया लेकिन वहां पहले से एंटी करप्शन टीम ने घेराबंदी कर दी। जैसे ही ओमप्रकाश ने उसे पांच हजार रुपये दिए कि तभी टीम ने लेखपाल सतीश चंद्र शर्मा को रंगेहाथ पकड़ लिया और उसे सिविल लाइंस थाने लाया गया। यहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
20 दिन पहले भी पकड़ा गया था एक लेखपाल
जिले में 20 दिन पहले भी एक लेखपाल 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया था। उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ौरा निवासी दुर्वेश अपने पिता के नाम की विरासत दर्ज कराने के लिए लेखपाल के चक्कर लगा रहा था लेकिन लेखपाल बिना रुपये लिए विरासत दर्ज करने को तैयार नहीं था।
तब दुर्वेश ने एंटी करप्शन टीम को सूचना दी, जिससे लेखपाल महेंद्र सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ भी सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज है और वह इस समय जेल की सलाखों के पीछे है।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार का \“हंटर\“ तैयार: बदायूं के प्राइवेट अस्पतालों में मच गई भगदड़, जानें क्या है पूरा मामला |
|