जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। अवध-असम एक्सप्रेस (15910) ट्रेन में मंगलवार को एक महिला यात्री से कथित छेड़खानी के आरोप में यात्रियों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में युवक बेहोश हो गया।
सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस ने समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतारकर आरोपी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक की पहचान सीवान निवासी दिव्य प्रकाश के रूप में हुई है।
महिला यात्री की शिकायत पर मुजफ्फरपुर जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इलाज के बाद समस्तीपुर जीआरपी ने आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए मुजफ्फरपुर जीआरपी के हवाले कर दिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से कोई टिकट भी बरामद नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, हाजीपुर से ट्रेन खुलने के बाद आरोपी युवक ने एक महिला यात्री के साथ अभद्र व्यवहार किया। महिला द्वारा विरोध करने और शोर मचाने पर ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच ट्रेन मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंची, जहां महिला यात्री उतर गई, जबकि आरोपी युवक बेहोशी की हालत में ट्रेन में ही पड़ा रहा।इसके बाद ट्रेन समस्तीपुर के लिए रवाना हुई।
मुजफ्फरपुर जीआरपी की सूचना पर समस्तीपुर स्टेशन पर युवक को ट्रेन से उतारा गया और तुरंत सदर अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में होश में आने के बाद पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दिव्य प्रकाश बताया।
आरोपी ने दावा किया कि सीट को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद महिला ने उस पर छेड़खानी का आरोप लगाकर शोर मचा दिया। हालांकि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
जीआरपी थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर वीरबल राय ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए मुजफ्फरपुर भेज दिया गया। |
|