राज्य ब्यूरो, लखनऊ। टाटा टेक्नोलाजी लिमिटेड (टीटीएल) के सहयोग से प्रदेश के 45 राजकीय पालिटेक्निक संस्थानों में सेंटर आफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल गई है।
इसके तहत आवश्यक निर्माण कार्यों के लिए 159 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की गई है। योजना के लिए कुल 31803.75 लाख रुपये के बजट का प्रविधान किया गया है।
इसकी पहली किस्त जारी हुई है। इससे प्रदेश के पालिटेक्निक संस्थानों में आधुनिक तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और छात्रों को उद्योगों की जरूरतों के अनुरूप प्रशिक्षण मिल सकेगा। इससे तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के साथ युवाओं के रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। |
|