search
 Forgot password?
 Register now
search

नेहा कक्कड़ ने रिश्तों पर फैली अफवाहों पर तो ...

deltin55 1970-1-1 05:00:00 views 177

मुंबई : इंटरनेट मीडिया के दौर में शब्दों की ताकत जितनी बड़ी है, उतनी ही खतरनाक भी। जरा-सी भावुक अभिव्यक्ति कब सुर्खियों का कारण बन जाए, कहना मुश्किल है। मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। रिश्तों और जिम्मेदारियों से ब्रेक लेने की एक इंस्टाग्राम स्टोरी ने देखते ही देखते उनके निजी जीवन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया। बात यहां तक पहुंच गई कि लोग उनके और पति रोहनप्रीत सिंह के रिश्ते में दरार की अटकलें लगाने लगे।





पोस्ट डिलीट, लेकिन चर्चा जारी


सोमवार को नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था कि जिम्मेदारियों, रिश्तों, काम और दिमाग में चल रही तमाम बातों से ब्रेक लेने का वक्त आ गया है। पोस्ट कुछ ही समय बाद डिलीट कर दी गई, लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी। पोस्ट के शब्दों को लेकर अलग-अलग तरह की व्याख्याएं होने लगीं। किसी ने इसे मानसिक थकान से जोड़ा, तो किसी ने सीधे तलाक की अटकलें लगानी शुरू कर दीं।





अफवाहों का असर, परिवार तक पहुंची बात


नेहा कक्कड़ का स्टारडम इतना बड़ा है कि उनकी हर गतिविधि पर लाखों निगाहें रहती हैं। ऐसे में पोस्ट के बाद फैली चर्चाओं का असर केवल उन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उनके पति रोहनप्रीत सिंह और पूरे परिवार तक पहुंच गया। सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि क्या सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। यही वजह रही कि नेहा को एक बार फिर सामने आकर स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी।

इंस्टाग्राम स्टोरी से दी सफाई






मंगलवार को नेहा कक्कड़ ने एक नई इंस्टाग्राम स्टोरी साझा करते हुए भावुक लेकिन स्पष्ट शब्दों में अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा कि कृपया उनके मासूम पति और प्यारे परिवार को इस पूरे मामले में न घसीटा जाए। नेहा ने कहा कि वे सभी नेक दिल के लोग हैं और आज वह जो कुछ भी हैं, वह अपने परिवार और पति के समर्थन की वजह से हैं।

सिस्टम और कुछ लोगों से नाराजगी


नेहा ने अपनी सफाई में यह भी साफ किया कि उनकी परेशानी किसी रिश्ते से नहीं, बल्कि कुछ लोगों और सिस्टम से है। उन्होंने स्वीकार किया कि इसी वजह से वह दुखी थीं और भावनाओं में बहकर पोस्ट कर बैठीं। नेहा ने प्रशंसकों से उम्मीद जताई कि वे इस बात को समझेंगे और उनके निजी रिश्तों को इससे दूर रखेंगे।





भावुक पोस्ट पर पछतावा


गायिका ने खुले तौर पर यह भी माना कि इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करते समय उन्हें इतना भावुक नहीं होना चाहिए था। उन्होंने लिखा कि लोग अच्छी तरह जानते हैं कि कैसे राई का पहाड़ बनाया जाता है। इस अनुभव को उन्होंने अपने लिए एक सबक बताया और कहा कि अब वह इस तरह की गलती दोबारा नहीं करेंगी।

निजी जीवन पर विराम


नेहा कक्कड़ ने अपनी स्टोरी के अंत में साफ शब्दों में कहा कि आगे से वह अपने निजी जीवन के बारे में सार्वजनिक मंचों पर बात नहीं करेंगी। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में लिखा कि ‘अब मैं अपने पर्सनल लाइफ पर बात नहीं करूंगी, भाईसाहब।’ यह बयान इस बात का संकेत था कि वह अब प्रोफेशनल और निजी जीवन के बीच स्पष्ट रेखा खींचना चाहती हैं।


‘इमोशनल नेहू’ और वापसी का वादा


नेहा ने खुद को ‘बेचारी इमोशनल नेहू’ बताते हुए लिखा कि वह इस दुनिया के लिए कुछ ज्यादा ही भावुक हैं। हालांकि उन्होंने अपने प्रशंसकों को भरोसा दिलाया कि चिंता की कोई बात नहीं है और वह जल्द ही धमाकेदार वापसी करेंगी। इस वाक्य ने यह साफ कर दिया कि फिलहाल वह इस विवाद को पीछे छोड़कर अपने काम पर ध्यान देना चाहती हैं।

प्रशंसकों की प्रतिक्रिया


नेहा कक्कड़ की सफाई के बाद सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं। कई लोगों ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि कलाकार भी इंसान होते हैं और उन्हें भी भावनात्मक उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है। वहीं कुछ यूजर्स ने यह सलाह दी कि सार्वजनिक हस्तियों को सोशल मीडिया पर निजी भावनाएं साझा करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।


सोशल मीडिया और सेलिब्रिटी प्रेशर


यह पूरा मामला एक बार फिर इस बहस को सामने लाता है कि सोशल मीडिया किस तरह सेलिब्रिटीज की निजी जिंदगी पर असर डालता है। एक साधारण सी पोस्ट भी उनके रिश्तों, करियर और छवि को लेकर बड़े सवाल खड़े कर सकती है। नेहा कक्कड़ का मामला इसका ताजा उदाहरण है कि कैसे भावनात्मक अभिव्यक्ति को लोग सनसनीखेज खबर में बदल देते हैं।

रोहनप्रीत और नेहा का रिश्ता


नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी को संगीत जगत की लोकप्रिय जोड़ियों में गिना जाता है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं। ऐसे में उनके रिश्ते को लेकर उठी अफवाहों ने प्रशंसकों को भी हैरान कर दिया था। नेहा की सफाई के बाद इन अटकलों पर काफी हद तक विराम लग गया है।


सबक और आगे का रास्ता


नेहा कक्कड़ के इस अनुभव से एक बड़ा सबक सामने आता है कि सोशल मीडिया पर लिखे गए शब्दों का असर दूरगामी हो सकता है। खासकर सार्वजनिक जीवन जीने वाले लोगों के लिए यह और भी संवेदनशील हो जाता है। नेहा ने जहां अपनी गलती स्वीकार की, वहीं यह भी स्पष्ट किया कि वह अपने परिवार और रिश्तों की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखती हैं।

सार्वजनिक बहस का विषय



  कुल मिलाकर, नेहा कक्कड़ का यह मामला इंटरनेट मीडिया की ताकत और उसकी सीमाओं दोनों को उजागर करता है। एक भावुक पोस्ट से शुरू हुई चर्चा ने उनके निजी जीवन को सार्वजनिक बहस का विषय बना दिया। हालांकि समय रहते दी गई सफाई ने स्थिति को संभाल लिया। अब नेहा का फोकस फिर से अपने संगीत और करियर पर लौटने का है, जबकि यह घटना सोशल मीडिया इस्तेमाल को लेकर एक चेतावनी के तौर पर याद रखी जाएगी।







Editorial Team




Neha Kakkar and RohanpreetNeha Kakkarrelationship rumorsdivorce reportsRohanpreet Singh










Next Story
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
132225

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com