Grand Alliance Bihar: सहनी ने कहा, चुनाव के दौरान करीब 40 हजार करोड़ रुपये खर्च कर जनता को गुमराह किया गया। फाइल फोटो
संवाद सहयोगी, झंझारपुर (मधुबनी)। Mukesh Sahani news: मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल अंतर्गत गंगापुर गांव में आयोजित पारंपरिक चूड़ा–दही भोज का कार्यक्रम राजनीतिक एकजुटता और शक्ति प्रदर्शन का बड़ा मंच बन गया।
गंगापुर मिडिल स्कूल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और महागठबंधन से जुड़े जनप्रतिनिधि शामिल हुए, जिससे पूरा क्षेत्र सियासी रंग में रंगा नजर आया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव के दौरान करीब 40 हजार करोड़ रुपये खर्च कर जनता को गुमराह किया गया।
उन्होंने दो टूक कहा कि एनडीए सरकार के पास अब केवल तीन महीने का समय है। यदि इस अवधि में चुनावी वादों को जमीन पर नहीं उतारा गया, तो जनता सरकार को उचित जवाब देगी।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब हाशिये पर खड़े समाज को अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। कार्यक्रम के दौरान ‘सन ऑफ मल्लाह’ के नारे के साथ समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने कहा कि इस तरह के सामूहिक आयोजन समाज में आपसी भाईचारे, सामाजिक समरसता और राजनीतिक संवाद को मजबूत करते हैं। उन्होंने ग्रामीणों और आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक गुलाब यादव और विधान पार्षद अंबिका गुलाब यादव ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। भोज कार्यक्रम में पूर्व विधायक भारत भूषण मंडल, जिला परिषद सदस्य, मुखिया समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे। |