आवासीय और मिश्रित भवनों पर जलकल का सरचार्ज माफ करने की घोषणा की गई है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। नगर निगम ने जलकल का सरचार्ज शतप्रतिशत माफ कर दिया है, जिसका लाभ शहर के आवासीय और मिश्रित भवनों को मिलेगा। अब 31 मार्च तक पुराने जलकर पर एक रुपया भी सरचार्ज नहीं देना होगा। हालांकि, व्यावसायिक भवनों को इस छूट के दायरे से बाहर रखा गया है।
महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बीते सोमवार को मैदागिन स्थित टाउनहाल में हुई निगम सदन की साधारण सभा में महापौर ने इस माह के अंत तक संशोधित बिल जारी करने का आदेश दिया। पार्षद सुरेश कुमार चौरसिया ने नगर निगम अधिनियम की धारा-91 (2) के तहत एकीकृत बिलों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जलकल विभाग ने बिना किसी पूर्व नोटिस के कई वर्षों का बकाया सरचार्ज सहित भेज दिया है। उन्होंने सुझाव दिया कि पूर्व की भांति जलकर पर सरचार्ज माफ किया जाए, जिसे सदन ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया। इससे जलकर के बकायेदारों को बड़ी राहत मिली है।
सदन में उपसभापति नरसिंह दास ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के टैक्स का मुद्दा उठाया। उन्होंने तर्क दिया कि बीएचयू का अपना वॉटर और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट है, इसलिए उन पर जल और सीवर कर लगाना उचित नहीं है। सदन ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि बिलों से जलकर, सीवर कर और ब्याज को संशोधित किया जाए। इसके साथ ही, भुगतान किस्तों में जमा करने की सुविधा भी दी गई।
पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पार्षद अमरेश कुमार ने मैदागिन से अस्सी तक दुकानदारों द्वारा मनमाना पैसा वसूलने की समस्या उठाई। अब सभी खान-पान की दुकानों पर रेट-बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, बाबा विश्वनाथ मंदिर के दो किमी के दायरे में 400-500 कमरों वाली सरकारी धर्मशाला बनाने पर भी विचार किया गया, ताकि पर्यटकों को खुले में न सोना पड़े।
पार्षद मदन मोहन दूबे ने \“डोर-टू-डोर\“ कूड़ा उठाने वाली कंपनी के भुगतान में कटौती के मामले को उठाया। उन्होंने पूछा कि 28 करोड़ में से 21 करोड़ की कटौती के बावजूद कितना भुगतान किया गया। अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने बताया कि कटौती करके ही भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में वार्ड 59 (रमरेपुर) में पोखरियों पर अवैध कब्जे हटाने और वार्ड 65 (रामनगर) में वाजिदपुर की जमीन पर पार्क बनाने के निर्देश दिए गए।
पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए पार्षद श्याम आसरे मौर्य ने इंदौर की घटना का उदाहरण दिया। उन्होंने नगर निगम से दूषित जल की आपूर्ति रोकने की मांग की। इसके साथ ही, गर्मी से पहले सभी कुओं की सफाई और हैंडपंपों के रिबोर का कार्य युद्धस्तर पर करने का आदेश दिया गया। वाराणसी की चारों सीमाओं पर भव्य स्वागत द्वार बनाए जाएंगे, जिन पर काशी की धार्मिक और सांस्कृतिक झलक दिखाई देगी। पार्षद अमरेश कुमार ने काशी की छवि और पर्यटन विकास पर जोर दिया।
बैठक में पार्षदों ने जनहित के कई मुद्दे उठाए, जिनका जवाब नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने दिया। बैठक में अपर नगर आयुक्त सविता यादव, मुख्य अभियंता आरके सिंह, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इस बैठक में कुत्तों के पंजीकरण में तेजी, जन्म-मत्यु के आवेदनों का समय पर निस्तारण, पोखरा तालाबों और कुओं का संरक्षण, तथा स्ट्रीट लाइट के रखरखाव के लिए नई कंपनी से अनुबंध पर भी चर्चा हुई। महापौर ने हर वार्ड में एक मिस्त्री और दो लेबर की तैनाती न होने पर नाराजगी जताई और इंजीनियरिंग विभाग से अविलंब व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। |
|