search
 Forgot password?
 Register now
search

मुजफ्फरपुर का बेला मोड़ VIP कहलाता है, लेकिन सड़क बनी नरक, सालों से जलजमाव

LHC0088 1 hour(s) ago views 414
  

मुजफ्फरपुर के बेला मोड़ पर जलजमाव। जागरण  



जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर । इमली चौक से रोहुआ, मुशहरी की तरफ जाने वाली पर सालों भर गंदे पानी का जलजमाव रहता है। इसके कारण लोग नरक से गुजरने को मजबूर हैं।

वहां नाली नहीं होने के कारण दजनों लोगों के घर के पानी शौचालय के साथ सड़क पर ही जाता है। इसके कारण वहां से गंदा पानी कभी नहीं हटता। पिछले साल अक्टूबर में इमली चौक से बेला मोड़ तक करीब 900 मीटर तक सड़क बनाना शुरू हुआ।

आधा बन भी गया, लेकिन रामकृपाल नगर मुहल्ले तक पीचिंग कर छोड़ दिया। जहां पर छोड़ दिया, वहां पर जलनल योजना के अंतर्गत पानी का पाइप लाइन जो गया हुआ है, वह फट गया है। इसके करण वहां पर जलजमाव होने से सड़क पर गड्ढा हो गया है। इसके चलते कालीकरण पिच भी टूटने लगी है।

वैसे तो इमली चौक से रामकृपाल नगर मुहल्ला तक बनी सड़क ही सही नहीं बनायी गई। इसके चलते बनने के साथ ही पिच उखड़ने लगी, लेकिन देखने वाला कोई नहीं है।

वार्ड-49 के पार्षद पिंकी साह ने जिला प्रशासन से जांच की मांग की है। साथ ही उक्त रोड को जल्द बनाने का आग्रह किया है। इधर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता गणेश जी ने कहा कि बेला-रोहुआ रोड की पिचिंग पिछले महीना हुई यह पता नहीं है। लेकिन उस सड़क को पथ निर्माण विभाग के तरफ से बनायी जाएगी।

सड़क के उत्तर तरफ बूडको नाली बनाएगी और सड़क के दक्षिण तरफ पथ निर्माण विभाग नाली के साथ सड़क बनाएगी। उसके बाद बेला मोड़ के समीप जलजमाव की स्थिति खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इसपर करीब 14 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने का प्राक्कलन तैयार किया है।

यह भी कहा कि टेंडर फाइनल होने के बाद सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। जो लोग भी सड़क पर घर बना रखें हैं, उनको चिंहित कर नोटिस दिया जाएगा, ताकि वे तोड़ कर सड़क के हिस्से से हटा लें।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153854

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com