LHC0088 • Yesterday 23:56 • views 515
बिजनौर के शुगर मिल धामपुर के गेस्ट हाउस में राजस्थान के युवक का शव मिला।
संवाद सहयोगी, धामपुर (बिजनौर)। शुगर मिल धामपुर के गेस्ट हाउस में राजस्थान के युवक का शव मिला है। युवक 12 जनवरी से यहां ठहरा था। उसका रिश्ता बागपत में तैनात एक न्यायिक अधिकारी की बेटी से हुआ था। न्यायिक अधिकारी दोपहर में और युवक के स्वजन देर शाम मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
धामपुर शुगर मिल के गेस्ट हाउस में 30 वर्षीय उत्कर्ष सिसौदिया निवासी वैशाली नगर, जयपुर राजस्थान ठहरने के लिए आया था। वह अपनी कार से अकेला ही धामपुर आया था। वह पहली मंजिल पर कमरा नंबर-सात में रुका था। बुधवार सुबह करीब 10 बजे गेस्ट हाउस कर्मी करन सिंह ने नाश्ते के लिए उत्कर्ष को आवाज लगाई तो जवाब नहीं मिला।
दरवाजा अंदर से बंद नहीं था। अंदर जाकर देखा तो उत्कर्ष बेड पर अचेत पड़ा था। धड़ बेड पर था जबकि पैर नीचे लटके थे। कर्मी की सूचना पर मिल के कारखाना प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता अन्य अधिकारियों और चिकित्सक डा. कमल कुमार के साथ वहां पहुंचे। चिकित्सक ने जांच की तो उत्कर्ष की मौत हो चुकी थी।
एसडीएम स्मृति मिश्रा, सीओ अभय कुमार पांडेय और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच की। कारखाना प्रबंधक ने बताया कि उत्कर्ष सुबह केवल नाश्ता कर गाड़ी से चला जाता था और देर रात आता था। उसने कर्मचारियों को सुबह 10 बजे से पहले डिस्टर्ब न करने के निर्देश दिए थे।
लेखपाल की सूचना पर दिया था कमरा
उत्कर्ष के लिए गेस्ट हाउस उपलब्ध कराने को तहसील प्रशासन के पास सूचना आई थी। लेखपाल प्रशांत चौधरी ने शुगर मिल अधिकारियों से संपर्क किया था। कारखाना प्रबंधक ने बताया कि लेखपाल द्वारा सूचना देने पर कमरा उपलब्ध कराया गया था।
इन्होंने कहा...
देर शाम जयपुर से युवक के स्वजन पहुंचे, जिसके बाद आठ बजे शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अभी स्वजन ने कोई तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता लग सकेगा, हार्ट अटैक की आशंका जताई गई है। - अभय कुमार पांडेय, सीओ धामपुर |
|