संसू, गोंडा। हवाई हमले से बचाव काे लेकर सरदार भगत सिंह इंटर कालेज में प्रशासन द्वारा पूर्वाभ्यास किया गया। शाम छह बजे पूरे शहर की बिजली काट दी गई। इसके बाद हमले की सूचना मिलते ही बरती जाने वाली सावधानियाें की जानकारी दी गई।
नागरिक सुरक्षा व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सरदार भगत सिंह इंटर कालेज में ब्लैक आउट कार्यक्रम में आपातकालीन परिस्थितियों, विशेषकर हवाई हमले अथवा युद्ध जैसी स्थिति में नागरिकों को सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक किया गया।
डीएम प्रियंंका निरंजन, एसपी विनीत जायसवाल, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत की उपस्थिति में जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आपात स्थिति में किस प्रकार अंधकार बनाए रखते हुए जान-माल की सुरक्षा की जा सकती है। सभी ने ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को भविष्य में भी निरंतर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया |