search
 Forgot password?
 Register now
search

भागलपुर में अब बाईपास समेत मुंगेर-मिर्जाचौकी और NH-80 पर भी लगेगा टोल टैक्स, चेक करें रेट

deltin33 1 hour(s) ago views 604
  

भागलपुर में अब बाईपास समेत मुंगेर-मिर्जाचौकी और NH-80 पर भी लगेगा टोल टैक्स (AI Generated Image)



जागरण संवाददाता, भागलपुर। बाईपास के अलावा मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन, एनएच-80 और फोरलेन भागलपुर-हंसडीहा पर चलने वाले वाहन चालकों को टोल टैक्स लगेगा। छह साल पहले 250 करोड़ की लागत से साढ़े किमी लंबा तैयार बाईपास सड़क के टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों को तय रेट के हिसाब से टोल टैक्स लग रहा है।

कार को 25 रुपये, 42 सीटर बस को 80 रुपये, मिनी बस को 42 रुपये, छह व 10 चक्के वाले ट्रक 80 रुपये व 12 से 22 चक्के ट्रक को 125 रुपये टोल टैक्स लगता है। टोल प्लाजा मैनेजर समीर का कहना है कि टोल टैक्स का रेट अलग-अलग होता है।

सड़क के लैंथ और निर्माण लागत के हिसाब से रेट निर्धारित होता है। ऐसे में निर्माण और लैंथ के हिसाब से मुंगेर-मिर्जाचौकी एनएच-80 और भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन सड़क में टोल का रेट बाईपास की अपेक्षा ज्यादा लग सकता है।

इधर, यात्रियों के लिए सुविधायुक्त कहलगांव और कल्याणपुर के पास टोल प्लाजा का काम चल रहा है। टोल प्लाजा में छह से आठ लेन बैरियर गेट बनाने का काम चल रहा, टोल वसूली की राशि से मेंटनेंस नहीं होगा।

टोल प्लाजा में शौचालय, एंबुलेंस, मेडिकल व फुटओवर ब्रिज सहित राहगीरों के लिए सभी तरह की सुविधा रहेगी।फोरलेन बनने वाली भागलपुर–हंसडीहा सड़क में बांका जिला के बौंसी में किलोमीटर 51.805 से किलोमीटर 52.32 तक के भूखंड पर टोल प्लाजा बनाया जाएगा।

टोल प्लाजा निर्माण की प्रक्रिया फाइनल स्टेज में पहुंच गई है। दरअसल, फोरलेन परियोजना के साथ टोल प्लाजा निर्माण को आवश्यक माना गया है, ताकि सड़क के रखरखाव और संचालन की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। टोल प्लाजा के लिए बौंसी प्रखंड में सुजापुर, डहुआ व मैनमा गांव के चिह्नित 77 जगहों की जमीन ली जाएगी।

लोगों को मुंगेर से मिर्जाचौकी तक बनने वाले दोनों राजमार्गों पर टोल चुकाना होगा। राशि भरने के बाद ही उनके वाहन आगे निकल पाएंगे। अभी मुंगेर से मिर्जाचौकी के बीच बाईपास में एक टोल है। फोरलेन पर दो टोल प्लाजा बनेंगे। 10 मीटर चौड़ा किया जा रहा एनएच 80 पर कहलगांव और कल्याणपुर के पास नया टोल प्लाजा बनेगा।

जल्द सफर पूरा करने के लिए टोल प्लाजा बनाया जा रहा है। मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन हाईवे पर कहलगांव के पास चांयटोला में टोल प्लाजा बनाया जा रहा है। टोल प्लाजा का बनाने काम काम भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण करा रहा है। टोल प्लाजा में छह से आठ लेन बैरियर गेट बनाने का काम किया जा रहा है। टोल प्लाजा में मेडिकल और फुटओवर ब्रिज की सुविधा देने का काम होगा। इससे पैदल यात्री एफओबी से आसानी से सड़क पार कर सकें।

फेज-1 में मुंगेर से खड़िया गांव तक 26 किमी. सड़क 1485 करोड़ से बन रही है। फेज-2 में खड़िया गांव से बायपास के चौधरीडीह तक 29 किमी. सड़क बन रही है। इस हिस्से में 1020 करोड़ से निर्माण हो रहा है। फेज-3 में चौधरीडीह से रसूलपुर तक 32 किमी. लंबी सड़क 1769 करोड़ से बन रही है। फेज-4 में रसूलपुर से मिर्जाचौकी तक 36 किमी. फोरलेन 1198 करोड़ से बन रहा है।

मुंगेर से मिर्जाचौकी तक 10 मीटर चौड़े हो रहे एनएच 80 में दो हिस्सों में काम किया जा रहा है। जिसमें दूसरे हिस्से में 431 करोड़ रुपये से जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक 48 किमी. में काम किया जा रहा है। घोरघट से दोगच्छी तक 24 किमी एनएच 80 विभाग को हैंडओवर भी कर दिया गया है।

एनएच के अधिकारियों ने बताया कि मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क पर दो टोल प्लाजा की दूरी 60 किलोमीटर से ज्यादा रखी गई है। मंत्रालय का जो पैसा लगेगा वो टोल प्लाजा से अर्जित होगा।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
466054

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com