प्रतीकात्मक तस्वीर
राज्य ब्यूरो, पटना। राजधानी पटना समेत राज्य के विभिन्न शहरों से दिल्ली और हरियाणा के शहरों तक बसों का परिचालन किया जाएगा। यह बसें लोक निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड पर चलाई जाएंगी।
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने बिहार-दिल्ली और बिहार-हरियाणा के मार्गों पर बस परिचालन के लिए वाहन स्वामियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए दस फरवरी तक निविदा जमा करने की समय-सीमा दी गई है।
विभागीय जानकारी के अनुसार, इन दोनों रूटों पर बस परिचालन के लिए सात प्रतिशत राजस्व हिस्सेदारी निगम को देना होगा। बसों के परिचालन की अवधि पांच वर्षों के लिए वैध होगी।
वाहन में मोबाइल चार्जर प्वाइंट, अग्निशामक यंत्र, आपातकालीन द्वार, जीपीएस तथा वीएलटीडी होना आवश्यक है। आधुनिक और नवीनतम मॉडल वाली बसों को प्राथमिकता दी जाएगी।
राज्य ब्यूरो, पटना। भारतीय विदेश सेवा (आइएफएस) के 2025 बैच के छह प्रशिक्षु अधिकारियों ने बुधवार को पर्यटन एवं कला संस्कृति मंत्री अरुण शंकर प्रसाद एवं विभागीय अधिकारियों से मुलाकात की।
प्रशिक्षु अधिकारियों का 19 से 23 जनवरी तक बिहार में साप्ताहिक संलग्नता कार्यक्रम चल रहा है। इनमें अमन पटेल, केशव राज, वैभव कुमार, देविका प्रियदर्शिनी, मयंक भारद्वाज व मोनू शर्मा शामिल हैं।
इन सभी प्रशिक्षु अधिकारियों का पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने मुख्य सचिवालय स्थित विभागीय कार्यालय में स्वागत किया और पर्यटन विभाग की योजनाओं, कार्यक्रमों एवं नीतियों की जानकारी दी।
कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव प्रणव कुमार तथा पर्यटन विभाग के विशेष सचिव उदयन मिश्रा ने बिहार की समृद्ध ऐतिहासिक विरासत, आध्यात्मिक स्थलों, जीवंत संस्कृति, पारंपरिक कलाओं और बढ़ती पर्यटन क्षमता की विशेष जानकारी दी। कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षु अधिकारी पटना तथा पटना के बाहर पर्यटन स्थलों, आकांक्षी जिलों एवं ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) जिलों की यात्रा करेंगे।
यह भी पढ़ें- अंबाला में करोड़ों रुपए के लूट में बड़ी कार्रवाई, भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता सहित तीन गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- बिहार के मखाना की वैश्विक उड़ान! पहली बार 2 टन खेप समुद्री मार्ग से दुबई रवाना |