उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। आजाद हिंद फौज के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (पराक्रम दिवस) 23 जनवरी को पूरा देश उन्हें नमन करेगा। इस गौरवशाली अवसर पर उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन कटक स्थित नेताजी की जन्मस्थली \“\“जानकीनाथ भवन\“\“ पहुंचेंगे। इस दौरान वह कटक में संस्कृति भवन का उद्घाटन भी करेंगे।
भुवनेश्वर लौटने के बाद लोक भवन में दोपहर का भोजन करेंगे। अपराह्न 2 बजे भुवनेश्वर हवाई अड्डे से कोलकाता के लिए उनके रवाना होने का कार्यक्रम है। उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए कटक से भुवनेश्वर तक सुरक्षा का ऐसा चक्रव्यूह रचा गया है कि परिंदा भी पर न मार सके।
उपराष्ट्रपति के दौरे को अनुशासित एवं व्यवस्थित प्रबंधन करने के लिए मुख्य सचिव अनु गर्ग की अध्यक्षता में लोक सेवा भवन सम्मेलनी कक्ष में तैयारी बैठक की गई है। बैठक में गृह एवं खदान तथा सूचना जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हेमंत शर्मा, पूर्त विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार सिंह के साथ अन्य संपृक्त विभाग के सचिव व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
(मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक। फोटो जागरण)
पुलिस डीजी वाईबी खुरानिया तथा पुलिस आयुक्त एस देवदत्त सिंह वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक में जुड़े। उपराष्ट्रपति के दौरे के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसके लिए ब्लू बुक अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
ऐतिहासिक विरासत का अवलोकन
ओड़िया बाजार स्थित नेताजी जन्मस्थान संग्रहालय केवल एक भवन नहीं, बल्कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम की जीवंत गाथा है। उपराष्ट्रपति यहां उन दीर्घाओं का अवलोकन करेंगे जहां नेताजी की बचपन की स्मृतियां, उनके दुर्लभ पत्र और आईएनए की वर्दी संरक्षित है। इसके साथ ही वह कटक की नई सांस्कृतिक पहचान \“\“जिला संस्कृति भवन\“\“ को भी जनता को समर्पित करेंगे।
अधिकारियों की पैनी नजर
यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के बाद मुख्य सचिव अनु गर्ग ने कहा कि उपराष्ट्रपति की गरिमा और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमने प्रोटोकॉल और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है। जन्मस्थान संग्रहालय और संस्कृति भवन परिसर में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।
सुरक्षा का अभेद्य घेरा
पुलिस प्रशासन ने उपराष्ट्रपति की यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। उपराष्ट्रपति के दौरे के समय राजधानी भुवनेश्वर में 23 प्लाटून पुलिस फोर्स एवं 100 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को नियोजित करने का निर्णय लिया गया है। चार डीसीपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में चार एडीसीपी, 20 एसीपी, 20 आईईसी दायित्व लेकर हर दिशा पर नजर रखेंगे।
इसी तरह से स्ट्राइकिंग फोर्स, बम निरोधक दस्ता, डग स्क्वाड, एंटी टेररिस्ट टीम, दमकल विभाग आदि सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। इसके लिए 22 जनवरी को कार्केड रिहर्सल किया जाएगा। सीसीटीवी निगरानी: पूरे यात्रा मार्ग और संग्रहालय परिसर की निगरानी 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी।
ट्रैफिक डायवर्जन
23 जनवरी की सुबह से ही ओड़िया बाजार और उसके आसपास के रास्तों पर सामान्य वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
- सुबह 8:50 बजे: भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर आगमन और गार्ड ऑफ ऑनर।
- सुबह 9:35 बजे: सड़क मार्ग से कटक प्रस्थान।
- सुबह 10:15 बजे: नेताजी जन्मस्थान संग्रहालय में पुष्पांजलि और भ्रमण।
- सुबह 11:30 बजे: जिला संस्कृति भवन का उद्घाटन और संबोधन।
- दोपहर 2बजे: कोलकाता के लिए विशेष विमान से प्रस्थान।
|
|