राज्य में 23 जनवरी को वर्षा एवं बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए शासन सतर्क। आर्काइव
राज्य ब्यूरो, देहरादून। मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड में 23 जनवरी को वर्षा और बर्फबारी के जारी किए गए ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए शासन सतर्क हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देशों के क्रम में आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बुधवार को सभी जिलों के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों समेत अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए।
आपदा प्रबंधन सचिव ने बैठक में संभावित वर्षा, बर्फबारी, पाला, शीतलहर एवं उससे उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों के मद्देनजर जिलों की तैयारियों को परखा। उन्होंने निर्देश दिए कि मौसम के प्रतिकूल रहने की संभावना के दौरान अत्यधिक सतर्कता बरतने के साथ ही सभी कार्यदायी एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा जाए।
विशेष रूप से पुलिस, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, विद्युत, पेयजल, पशुपालन विभाग और नगर निकाय विभागों को तैयार रहने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सचिव ने निर्देश दिए कि संवेदनशील, दूरस्थ एवं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सुरक्षित प्रसव के लिए पूर्व से ही सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाएं। जरूरत पडऩे पर समय रहते गर्भवती महिलाओं को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए और एंबुलेंस सेवाओं को सक्रिय रखा जाए।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: आज से करवट ले सकता है मौसम, लंबे इंतजार के बाद सात जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: मौसम के बदले तेवर, लगातार चढ़ रहा पारा; जनवरी में ही ठंड \“छूमंतर\“ |