नाबालिग की चाकू मारकर हत्या। (जागरण)
संवाद सूत्र, चानन (लखीसराय)। किऊल थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव में बुधवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब चाय दुकान पर चाय पीने आए एक किशोर के गला पर चाकू से वारकर हत्या कर दी गई।
गंभीर रूप से घायल किशोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गोड्डी गांव निवासी मनोज यादव के 17 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के रूप में की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही किऊल थानाध्यक्ष विजेन्द्र कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हमलावर किशोर को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिया गया आरोपित भी नाबालिग बताया जा रहा है, जिसकी पुष्टि थानाध्यक्ष ने की है।
पांच साल पुरानी अदावत में हत्या
सूत्रों के अनुसार, इस सनसनीखेज वारदात के पीछे पुरानी रंजिश सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए किशोर के दादा सागर यादव की हत्या करीब पांच साल पहले मृतक के पिता मनोज यादव ने गोली मारकर की थी। उसी घटना के बाद से दोनों परिवारों के बीच अदावत चल रही थी।
आरोप है कि अपने दादा की हत्या का बदला लेने के इरादे से आरोपित किशोर ने गौरव कुमार के गले पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही हालत नाजुक हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई।
किऊल थाने का घेराव, पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना के बाद आक्रोशित स्वजन और ग्रामीणों ने किऊल थाना का घेराव कर जमकर हंगामा किया। स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया। थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
इधर, लखीसराय के एसडीपीओ शिवम कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर जानकारी ली। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर मामला पुरानी रंजिश और बदले की भावना से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। |