search
 Forgot password?
 Register now
search

गोरखपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम निर्माण को मिलेगी गति, मिले 63.39 करोड़

cy520520 1 hour(s) ago views 981
  

इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का प्रस्तावित डिजाइन। जागरण  



जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर ताल नदौर में प्रदेश के चौथे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण को अब और गति मिलेगी। 392.94 करोड़ रुपये से बन रहे इस स्टेडियम के लिए शासन की ओर से पहली किश्त के तौर पर 19 जनवरी को 63.39 करोड़ रुपये भी जारी कर दिए गए हैं।

प्रदेश में फिलहाल कानपुर व लखनऊ के स्टेडियम में इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों का आयोजन होता है, वहीं वाराणसी में निर्माणाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण तेजी से चल रहा है। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ड्रीम परियोजनाओं में शामिल गोरखपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण व विकास कार्यों को भी धरातल पर तेजी से उतारने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्माण कार्य दिसंबर 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्य परिसर का निर्माण 45 एकड़ में होगा जबकि 5 एकड़ में अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। यह स्टेडियम एयरपोर्ट से 23.6 किमी, राप्तीनगर बस अड्डे से 22 किमी तथा गोरखपुर रेलवे जंक्शन से 20.8 किमी की दूरी पर स्थित होगा। साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसे संपर्क मार्ग के जरिए गोखपुर-वाराणसी हाइवे (एनएच-24) से जोड़ने की तैयारी है।

  

इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के लिए मिट्टी भराई व समतलीकरण का कार्य शुरू हो गया है।

  आईसीसी समेत विभिन्न वैश्विक संस्थाओं के मानकों के अनुसार दो मंजिला क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण होगा। इसमें सात मुख्य पिच व चार प्रैक्टिस पिच होंगी। इसकी क्षमता 30 हजार दर्शकों की होगी। यह स्टेडियम मल्टीपर्पज यूज माड्यूल पर बनेगा, यानी यहां इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के साथ ही अन्य बड़े कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा सकेगा। स्टेडियम के लिए मुख्य निर्माण कार्य से पूर्व मिट्टी भराई व लेवलिंग का काम शुरू हो गया है।

डीएम दीपक मीणा का कहना है कि ताल नदोर में ही पशु चिकित्सा महाविद्यालय और वृहद कान्हा गोशाला का भी निर्माण हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बन जाने से यह पूरा क्षेत्र विकसित हो जाएगा। फिलहाल सारी कार्ययोजना तय करने के बाद स्टेडियम निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग की तरफ से दिसंबर के आखिरी सप्ताह से मिट्टी भराई और समतलीकरण का काम प्रारंभ करा दिया गया है। स्टेडियम का निर्माण 23 दिसंबर 2027 तक पूर्ण किया जाना लक्षित किया गया है।

1500 गाड़ियों की दो पार्किंग का होगा निर्माण
गोरखपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को ईपीसी मोड पर बनाए जाने की तैयारी है। इसके अंतर्गत स्टेडियम परिसर में एंट्री गेट्स, सिक्योरिटी चेक प्वाइंट्स, ईस्ट व वेस्ट स्टैंड तथा नार्थ व साउथ पवेलियन का निर्माण किया जाएगा। परिसर में 1500 गाड़ियों की पार्किंग की क्षमता भी होगी। ईस्ट स्टैंड में 14,490 तथा वेस्ट स्टैंड में 14,490 के दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी।

यानी, इन दोनों स्टैंड्स में 28980 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। दोनों स्टैंड में ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की व्यवस्था होगी। यहां दर्शकों के लिए कानकोर्स, टायलेट, पेयजल व्यवस्था, सर्विस रूम, फर्स्ट एड रूम, मर्केंडाइज स्टोर, वीडियो बोर्ड व मिड विकेट कैमरा प्लैटफार्म का निर्माण किया जाएगा।

  

इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का प्रस्तावित डिजाइन  

  
साउथ पवेलियन में बनेगा ड्रेसिंग रूम   नार्थ पवेलियन में 208 वीआईपी सीटिंग वाली गैलरी व 382 सीटिंग वाली मीडिया व ब्राडकास्टर्स गैलरी का निर्माण होगा। यहां ग्राउंड फ्लोर पर मीडिया एंट्रेंस लाबी, ब्राडकास्टिंग कंट्रोल रूम, इक्विप्मेंट्स स्टोर रूम, किचन, स्टोर, सर्विसेस व यूटिलिटी एरिया का निर्माण होगा। पहले फ्लोर पर स्टेडियम सिक्योरिटी आफिस का निर्माण होगा जिसमें पुलिस, ब्राडकास्टिंग स्पांसर रूम, मीडिया लाउंज व सर्विस व यूटिलिटी एरिया का निर्माण होगा।

दूसरे फ्लोर पर रिटन प्रेस ट्रिब्यून, टीवी व रेडियो कामेंटेटर बाक्स तथा मीडिया डाइनिंग एरिया का निर्माण होगा। स्टेडियम की छत पर मेन कैमरा प्लेटफार्म का भी निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार, साउथ पवेलियन में प्लेयर्स के ड्रेसिंग रूम व प्लेयर्स-मैच आफिशियल्स एरिया बनेगा।

यहां पर भी वीआईपी और वीवीआईपी गैलरी का निर्माण होगा जिसकी क्षमता 1708 की होगी। यहां ग्राउंड फ्लोर पर प्लेयर्स लाउंज, प्रेस कान्फ्रेंस रूम, प्लेयर व मैच आफिशियल चेंजिंग रूम (ड्रेसिंग रूम), डोपिंग कंट्रोल रूम, फर्स्ट एड रूम, वीवीआईपी एंट्रेंस लाबी तथा मेन स्टेडियम किचन समेत विभिन्न सुविधाओं का निर्माण व विकास होगा।

यह भी पढ़ें- SIR In Gorakhpur: गोरखपुर में दूसरे चरण में भी नाम कटने का खतरा, सुनवाई में 50 प्रतिशत मतदाता नदारद

इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये सुविधाएं भी होंगी

  • साउथ पवेलियन में मैच आफिशियल्स लाउंज, एंपायर-रेफरी बाक्स, एंटी करप्शन बाक्स, स्कोरर बाक्स, 5 वीआईपी कार्पोरेट बाक्स (प्रत्येक बाक्स में 8 लोगों की सिटिंग व्यवस्था युक्त), वीआईपी लाउंज व डाइनिंग एरिया का निर्माण होगा।
  • स्टेडियम में प्रेसिडेंशियल सूइट, कार्पोरेट बाक्स, व वीआइपी लाउंज का भी निर्माण होगा।
  • स्टेडियम 60 मीटर ऊंचा, चार मेन स्टेडियम स्पोर्ट्स लाइटिंग हाई मास्ट पोल्स, एचडीटीवी ब्राडकास्टिंग के लिए जरूरी फ्रेमवर्क, विभिन्न जोन का निर्धारण, सोलर पैनल्स व एनर्जी एफिशिएंट एचवीएसी सिस्टम से युक्त होगा।
  • स्टेडियम परिसर में अंडरग्राउंड वाटर टैंक, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, इंटरनल रोड्स, ड्राइव-वे, कार पार्किंग, तूफान जल निकासी प्रणाली तथा वाक इन पाथ-वे का निर्माण किया जाएगा।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151576

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com