राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने कल्याणी निवास में श्रद्धांजलि अर्पित की। फोटो: जागरण
जागरण संवाददाता, दरभंगा। Governor Arif Mohammad Khan: दरभंगा महाराजाधिराज स्व. कामेश्वर सिंह की तीसरी और अंतिम पत्नी, महाधिरानी कामसुंदरी देवी के श्राद्धकर्म के अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां कल्याणी निवास पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान राज्यपाल ने पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में दरभंगा राज के योगदान को याद किया और इस परंपरा के महत्व को उजागर किया।
राज्यपाल खां ने कहा कि “केवल बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश में शिक्षा के विकास में दरभंगा राज का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। जब हम छात्र थे, तब से दरभंगा राज का नाम सुनते और पढ़ते आए हैं। बीएचयू और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों में इस परिवार ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान दिया है। इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।”
दरभंगा महाराजाधिराज स्व. कामेश्वर सिंह की तीसरी और अंतिम पत्नी महाधिरानी कामसुंदरी देवी के श्राद्ध कर्म में शामिल होने पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां। फोटो : जागरण
उन्होंने कहा कि महाधिरानी के श्राद्धकर्म में शामिल होकर वे अपने अंदर की कृतज्ञता व्यक्त करना चाहते थे। “मैं प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि महारानी को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, ताकि स्वजन इस दुख की घड़ी में धैर्यपूर्वक आगे बढ़ सकें।”
कल्याणी निवास में वड़ताल धाम गुजरात के स्वामी धर्म प्रकाश दास से आशीर्वाद लेते राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां। फोटो: जागरण
राज्यपाल खां ने यह भी उम्मीद जताई कि परिवार के युवा सदस्य, कुमार राजेश्वर सिंह और कुमार कपिलेश्वर सिंह, बदलती परिस्थितियों में भी दरभंगा राज की शिक्षा और समाजसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।
इस अवसर पर राज्यपाल खां ने महाधिरानी कामसुंदरी देवी के तैल चित्र के सामने बैठकर उन्हें नमन किया। उनके साथ युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह और राजेश्वर सिंह भी मौजूद थे। |