बरनाला जिला जेल में पुलिस का सर्च ऑपरेशन (फोटो: जागरण)
जागरण संवाददाता, बरनाला। बरनाला जिले में पुलिस ने 26 जनवरी से पहले असामाजिक तत्वों और ड्रग तस्करों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में वीरवार सुबह बरनाला जिला जेल में दो घंटे का सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस सर्च ऑपरेशन में बरनाला के एसपी अशोक कुमार शर्मा, जेल सुपरिटेंडेंट शिवराज सिंह नंदगढ़, डीएसपी सतबीर सिंह बैंस सहित बरनाला पुलिस के कई थानों की विभिन्न टीमें शामिल थीं।
पुलिस टीमों ने पूरी जेल परिसर व कैदियों के बैरक की तलाशी ली। एसपी अशोक कुमार शर्मा और जिला जेल बरनाला के सुपरिटेंडेंट शिवराज सिंह नंदगढ़ ने बताया कि जेल के अंदर नियमित रूप से तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बाहर से कोई भी व्यक्ति जेल में बंद कैदियों तक ड्रग्स, मोबाइल फोन या किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि न पहुंचा सके।
अधिकारियों ने बताया कि पूरे बरनाला जिले में विभिन्न बैरिकेड्स और कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व अपनी गतिविधियों को अंजाम न दे सके। सुपरिटेंडेंट शिवराज सिंह नंदगढ़ ने कहा कि इन उपायों के बावजूद, समय-समय पर ऐसे तलाशी अभियान जारी रहेंगे और भविष्य में भी लगातार चलाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पहले भी जेल में की गई सर्च के दौरान बरनाला जेल में ड्रग्स और मोबाइल फोन रखने पर कई लोगों के खिलाफ एक्शन भी लिया गया है। इस सर्च ऑपरेशन के द्वारा बरनाला पुलिस का मुख्य मकसद बरनाला जेल में कैदियों को बाहर से आने वाले मोबाइल ,ड्रग्स और एंटी-सोशल एक्टिविटीज से रोकना है। |
|