LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 253
प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सूत्र, मोहनलालगंज (लखनऊ)। मोहनलालगंज में एक माह पूर्व साढे चार लाख रुपए भरा बैग लेकर फरार होने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़ित मुकदमा दर्ज करवाने की लिए भटकता रहा,वहीं अधिकारियों की फटकार के बाद एफआईआर दर्ज की जा सकी।
मोहनलालगंज कस्बा निवासी सत्यव्रत त्रिवेदी आलमबाग स्थित बजाज फाइनेंस गोल्ड लोन में काम करते हैं सत्यव्रत ने बताया कि बीते 24 नवंबर को वह ऑफिस से साढ़े चार लाख रुपए एक बैग में रखकर तेलीबाग से इलेक्ट्रिक ऑटो में बैठकर मोहनलालगंज स्थित घर पर उतरे,30 नवंबर को उनकी शादी के कारण कुछ सामान भी साथ था जैसे ही वह समान उतार कर घर के अंदर गए।
इस बीच ऑटो चालक बैग लेकर फरार हो गया, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने केवल खाना पूर्ति करती रही। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज से ऑटो नंबर मिलने पर पुलिस ने ऑटो मालिक नौमीलाल को बुलाया तो पता चला कि पंकज नाम का एक रिश्तेदार नौमी की ऑटो चला रहा है।
पीड़ित का आरोप था कि थाने के चक्कर लगाते रहे लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ इसके बाद चार दिन पूर्व पिता सुनील त्रिवेदी ने डीसीपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की तब जाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। |
|