मीरजापुर: हेडकांस्टेबल निकला युवतियों के अश्लील वीडियो और मतांतरण रैकेट का सरगना।
जागरण संवाददाता, मीरजापुर। युवतियाें का अश्लील वीडियाे बनाने व मतांतरण कराने के खेल का सरगना भदोही जीआरपी में तैनात हेडकांस्टेबल ही निकला है। आरोप है कि मुठभेड़ में गिरफ्तार फरीद के साथ मिलकर जिम गैंग का खेल संचालित कर रहा था। आरोप है कि 25 से अधिक युवती व महिलाओं का अश्लील वीडियाे बनवाया गया। वहीं इस खेल में रुपये के लिए ब्लैक मेल करने का मामला सामने आया है। अबतक इस मामले में छह आरोपित गिरफ्तार हुए हैं। अन्य की शामिल होने की जांच हो रही है।
जिम में आने वाली युवतियाें व महिलाओं का अश्लील वीडियाे बनवाने, उनको ब्लैकमेल रुपये एेठने व मतांतरण कराने के खेल का सरगना भदोही जिले के माधोसिंह रेलवे स्टेशन पर जीआरपी में तैनात हेडकांस्टेबल इरशाद खान निवासी पारा थाना गमहर जिला गाजीपुर है। वह शहर कोतवाली के पक्की सराय माेहल्ला के रहने वाले अपने साथी फरीद अहमद के साथ मिलकर जिम गैंग का संचालन कर रहा था।
फरीद को गुरुवार की भोर देहात काेतवाली के खड़ंजा फाल के पास पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। जिसका इलाज मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। इसके पास से एक 315 बोर का तमंचा, कारतूस, माेबाइल बरामद हुआ है। वहीं सरगना इरशाद को भी देहात काेतवाली के करनपुर पहाड़ी के पास से पकड़ा गया है।
इसके पास से एक माेबाइल बरामद हुआ है। अबतक इस गैंग ने 25 से अधिक युवतियों व महिलाओं का इन लोगों ने अश्लील वीडियो बनाया है। जिसके बल पर यह उनको ब्लैकमेल करके रुपये की वसूली करते थे। ये बातें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने पुलिस लाइन में घटना का राजफाश करते हुए गुरुवार की शाम बताई। अब इस गिरोह की करतूत सामने आने के बाद अन्य जगहों पर भी इनकी कारगुजारियों की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं। |
|