search
 Forgot password?
 Register now
search

UP W vs GG W: जीत की पटरी पर लौटी गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्स को 45 रन से हराया

cy520520 Yesterday 23:56 views 975
  

विमंस प्रीमियर लीग में हुआ रोमांचक मैच।  



जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली: सोफी डिवाइन (नाबाद 50) की बेहतरीन बल्लेबाजी और राजेश्वरी गायकवाड़ (3/16) की धारदार गेंदबाजी के दम पर गुजरात जायंट्स ने एक बार फिर जीत की राह पकड़ ली। टीम ने यूपी वॉरियर्स को 45 रन से हराकर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। यह गुजरात जायंट्स की छह मैचों में तीसरी जीत रही, जबकि यूपी वॉरियर्स को इस सत्र में चौथी हार का सामना करना पड़ा।

वडोदरा में खेले गए इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 153 रन बनाए और यूपी वॉरियर्स के सामने 154 रन का लक्ष्य रखा। गुजरात की पारी में सोफी डिवाइन ने शानदार संयम दिखाते हुए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।

उन्होंने 42 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। उनके अलावा बेथ मूनी ने भी उपयोगी योगदान देते हुए 34 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। टीम 17.3 ओवर में महज 108 रन पर सिमट गई।

शुरुआती झटकों से उबर न पाने के कारण 60 रन के भीतर ही उसके चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। यूपी की ओर से सिर्फ दो बल्लेबाज ही 30 रन का आंकड़ा पार कर सके। फोबे लिचफील्ड ने 32 रन बनाए, जबकि क्लो ट्रायोन 30 रन बनाकर नाबाद रहीं। गुजरात की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने सबसे प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें- WPL 2026: मुंबई इंडियंस गजब है! चोटिल होकर सीजन से बाहर हुई विकेटकीपर, टीम ने रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल की स्पिनर

यह भी पढ़ें- RCB W vs GG W: लगातार पांचवीं जीत के साथ आरसीबी ने प्लेऑफ में बनाई जगह, गुजरात को मिली करारी हार
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151929

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com