LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 497
स्टेशन परिसर में आधुनिक पाॅड होटल, फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट और अन्य यात्री-केंद्रित सुविधाएं विकसित की जाएंगी। AI Image
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। एनसीआर ट्रांसपोर्ट काॅरपोरेशन (एनसीआरटीसी) ने दिल्ली-मेरठ नमो भारत कारिडोर के आनंद विहार स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। स्टेशन परिसर में आधुनिक पाॅड होटल, फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट और अन्य यात्री-केंद्रित सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
स्टेशन परिसर में ही आराम की सुविधा
एनसीआरटीसी अधिकारियों के अनुसार, इस योजना के अंतर्गत स्टेशन के भीतर 30 पाॅड्स की क्षमता वाला अत्याधुनिक पाॅड होटल बनाया जाएगा। यह होटल विशेष रूप से उन यात्रियों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है जो यात्रा के दौरान कुछ समय आराम करना चाहते हैं। आनंद विहार जैसे अत्यधिक व्यस्त मल्टी-माडल ट्रांजिट हब पर यह सुविधा यात्रियों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। मेरठ से नमो भारत ट्रेन द्वारा दिल्ली पहुंचने वाले और आगे लंबी दूरी की ट्रेन पकड़ने वाले यात्री स्टेशन परिसर में ही आराम कर सकेंगे, जिससे समय और मेहनत दोनों की बचत होगी।
कॉमर्शियल सुविधाएं भी प्रस्तावित
परियोजना के तहत लगभग 4,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र को प्राॅपर्टी डेवलपमेंट के लिए लाइसेंस पर दिया गया है। यह क्षेत्र स्टेशन के विभिन्न लेवल पर चार अलग-अलग स्थानों में फैला होगा, ताकि यात्रियों की आवाजाही वाले हिस्सों में सुविधाओं का बेहतर एकीकरण किया जा सके। पाॅड होटल के अलावा यहां एक प्रीमियम डाइनिंग रेस्टोरेंट विकसित करने की योजना है। साथ ही फूड रिटेल आउटलेट, आफिस स्पेस, कपड़ों के शोरूम और अन्य कॉमर्शियल सुविधाएं भी प्रस्तावित हैं।
क्यों बनाना पड़ा पॉड होटल?
हालांकि, अभी ये तय नहीं हुआ है कि इसके लिए यात्रियों को कितना चार्ज देना होगा। इसपर होटल का काम पीड़ा होने के बाद निर्णय लिया जाएगा। आनंद विहार नमो भारत स्टेशन एनसीआर का प्रमुख मल्टी-माडल ट्रांजिट हब है, जहां दिल्ली मेट्रो की पिंक और ब्लू लाइन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन और दो अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल सीधे जुड़े हुए हैं। इसके चलते यहां बेहद छोटे आकार के कमरों वाला पाॅड होटल बनाने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें- मलबा माफिया की दबंगई: डिप्टी चेयरमैन को कुचलने की कोशिश, यमुनापार की सड़कें बनीं मलबा डंपिंग जोन |
|