बेल्जियम में कुर्द प्रदर्शन पर चाकूबाजी, 6 घायल और दो की हालत गंभीर (फोटो- रॉयटर)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेल्जियम के एंटवर्प शहर में गुरुवार शाम को कुर्द समुदाय के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान हुए भीषण चाकू हमले में 6 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
पुलिस प्रवक्ता वाउटर ब्रुइन्स ने एएफपी को बताया कि हमला शाम करीब 7:20 बजे (स्थानीय समयानुसार) ओपेरा हाउस (ओपेराप्लीन स्क्वायर) के पास हुआ, जहां लगभग 50 कुर्द प्रदर्शनकारी उत्तरी सीरिया में कुर्दों के समर्थन में जुटे थे। प्रदर्शन में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी और कुर्द झंडे लहराए जा रहे थे। प्रदर्शन समाप्त होने के ठीक बाद एक समूह ने अचानक चाकू निकालकर प्रदर्शनकारियों पर अंधाधुंध हमला कर दिया।
कुर्द समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन नवबेल के प्रवक्ता ओरहान किलिक ने इसे सुनियोजित हमला करार दिया। उन्होंने कहा, “ये लोग चुपके से प्रदर्शन में घुस आए थे। परिवार, महिलाएं, बच्चे और युवा सब मौजूद थे। यह कोई अलग-थलग हिंसा की घटना नहीं, बल्कि कुर्द समुदाय पर लक्षित हमला है।“
पुलिस ने स्पष्ट किया कि जांच अभी हत्या के प्रयास के रूप में चल रही है और इसे आतंकवाद की श्रेणी में नहीं रखा गया है। हमले का मकसद अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है ताकि कोई अन्य संदिग्ध छूट न जाए। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, संदिग्धों ने हमला करने से पहले प्रदर्शनकारियों के साथ मेलजोल किया था।
यह घटना ऐसे समय हुई है जब सीरिया के उत्तर-पूर्व में कुर्द नेतृत्व वाली सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज और सरकारी बलों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, हालिया झड़पों और नाजुक युद्धविराम के बाद 1.34 लाख से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं। दमिश्क सरकार पूरे देश पर नियंत्रण बढ़ाने की कोशिश में है, जिसके चलते एसडीएफ ने कई इलाकों से पीछे हटना शुरू कर दिया है।
बेल्जियम में रहने वाले कुर्द प्रवासी समुदाय ने हमले की कड़ी निंदा की है और न्याय की मांग की है। पुलिस ने लोगों से शांत रहने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। जांच जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार है। |