LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 331
प्रतीकात्मक तस्वीर
राज्य ब्यूरो, जागरण लखनऊ। युद्ध के दौरान सुरक्षा को लेकर नागरिकों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को सभी जिलों में ब्लैक आउट मॉकड्रिल आयोजित की जाएगी।
शासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार शाम छह बजे सभी जिलों में दो मिनट के लिए ब्लैक आउट किया जाएगा। इस दौरान हवाई हमले की चेतावनी वाला सायरन बजाया जाएगा। सायरन बजते ही नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाना होगा।
साथ ही जिलों में चिह्नित स्थलों पर नागरिक सुरक्षा व संबंधित विभागों द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाने की मॉकड्रिल की जाएगी। इससे किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।
मॉकड्रिल समाप्त होने पर फिर से सायरन बजाया जाएगा। शासन ने डीजीपी, पावर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक, राहत आयुक्त समेत संबंधित अधिकारियों को मॉकड्रिल की तैयारियों के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- 31 जनवरी तक परिषदीय और माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक कर लें ये जरूरी काम, नहीं तो रुक जाएगी सैलरी |
|