LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 899
मल्टीप्लेक्स व सिनेमाहाल में एडवांस टिकट बुक, सुबह नौ बजे से पहला शो।
अंकुर अग्रवाल, देहरादून। देश की सीमाओं पर तैनात जवानों के शौर्य, बलिदान और जज्बे को बड़े पर्दे पर उतारने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर-2’ आज रिलीज हो रही है। इस फिल्म से देहरादून का खास रिश्ता है। इसकी वजह है कि फिल्म की काफी अहम शूटिंग देहरादून और आसपास के इलाकों में हुई, जिससे दूनवासियों में इसे लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। हालात यह हैं कि शहर के कई मल्टीप्लेक्स-सिनेमाघरों में एडवांस टिकट बुकिंग पहले ही तेज हो चुकी है।
दून, जिसे सैन्य परंपराओं की राजधानी कहा जाता है, वहां ‘बॉर्डर-2’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि जवानों के सम्मान और राष्ट्रप्रेम का उत्सव बन चुकी है। फिल्म के कई अहम युद्ध दृश्य और भावनात्मक सीक्वेंस देहरादून की वादियों, कैंट क्षेत्र और आसपास के खुले इलाकों में शूट किए गए हैं। शूटिंग के दौरान फिल्म निर्माताओं ने सेना के अनुशासन व युद्ध जैसी परिस्थितियों को वास्तविक रूप देने के लिए सेना के तकनीकी सलाहकारों की मदद भी ली थी। स्थानीय युवाओं को एक्स्ट्रा कलाकार के रूप में मौका मिला, जिससे फिल्म से दून का जुड़ाव और गहरा हो गया।
शूटिंग के दौरान दून बना मिनी बॉर्डर
शूटिंग के वक्त कई इलाकों में टेंट, बंकर, सैन्य वाहन और युद्ध साज-सामान तैनात किया गया था। कई दिनों तक देहरादून के संतला देवी व मालदेवता क्षेत्र का माहौल किसी फारवर्ड बॉर्डर पोस्ट जैसा नजर आया। लोगों का कहना है कि उन्होंने पहली बार इतने करीब से फिल्मी युद्ध दृश्य बनते देखे। वर्ष 1997 में आई बॉर्डर फिल्म की शूटिंग भले यहां न हुई हो, लेकिन इसका सीक्वल बीते वर्ष मार्च से यहीं फिल्माया गया। फिल्म की शूटिंग संतला देवी के पास हल्दूवाला क्षेत्र में चली। एक तरफ भारत तो दूसरी तरफ पाकिस्तान दिखाया गया। इसके अलावा पुल और सेना के जवानों के टैंट, गांव का सेट भी बनाया था। फिल्म में अभिनेता सनी देओल ने भी यहां पहुंचकर कई दृश्य फिल्माए। सनी देओल तीन अलग अलग समय में यहां शूटिंग के लिए आए।
सैनिकों के शहर में देशभक्ति का उफान
देहरादून में बड़ी संख्या में सेवारत और सेवानिवृत्त सैनिक, आइएमए, एफआरआई और विभिन्न सैन्य संस्थानों से जुड़े परिवार रहते हैं। ऐसे में ‘बॉर्डर-2’ उनके दिलों को सीधे छू रही है। कई परिवारों ने पहले दिन का शो देखने की योजना बना ली है। उनका कहना है कि यह फिल्म युवाओं को देश के लिए जीने-मरने का अर्थ समझाएगी।
एडवांस बुकिंग में जबरदस्त उत्साह
शहर के प्रमुख मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में शुरुआती शो तेजी से भर रहे हैं। खासकर सुबह और शाम के शो को लेकर भारी मांग है। सिल्वर सिटी सिनेमा के निदेशक सुयश अग्रवाल ने बताया कि इस बार लंबा वीकेंड आ रहा है। इस पर हाउसफुल शो तय माने जा रहे हैं। स्थिति यह है कि अधिकांश मल्टीप्लेक्स में फिल्म के दो-चार नहीं बल्कि एक दर्जन से अधिक शो दिखाए जा रहे हैं। सिल्वर सिटी में 15, माल आफ देहरादून पीवीआर में 19, पीवीआर सेंट्रियो में 11, पैसेफिक पीवीआर में 14 शो दिखाए जाएंगे। पहला शो सुबह नौ बजे से होगा।
दून बनता जा रहा देशभक्ति फिल्मों का हब
बीते कुछ वर्षों में देहरादून सिर्फ शूटिंग लोकेशन नहीं, बल्कि देशभक्ति आधारित फिल्मों के लिए मजबूत दर्शक बाजार के रूप में उभरा है। ‘बॉर्डर-2’ से यह संदेश भी गया है कि उत्तराखंड की शांत वादियां युद्ध जैसे कठिन दृश्यों के लिए भी उपयुक्त हैं, जो फिल्म उद्योग के लिए बड़ी उपलब्धि है। ‘बॉर्डर-2’ को लेकर दून में माहौल साफ बता रहा है कि यह सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि तिरंगे, वर्दी और बलिदान को नमन करने की अनुभूति है।रिलीज के साथ ही दून के सिनेमाघरों में तालियों, सीटियों और भारत माता की जय के नारों की गूंज सुनाई देना तय माना जा रहा है।
युवाओं में दिखा जज्बा
सालों पहले जिस ललकार ने दुश्मनों के होश उड़ा दिए थे, वही दहाड़ आज फिर गूंजने वाली है। ट्रेलर देखकर ही लगता है बॉर्डर-2 सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि हमारी सेना के उसी अटूट साहस की नई गाथा है। एहसास है, यह वीर सैनिकों की कहानी है। हर भारतीय के लिए गर्व विषय है। इस फिल्म को लेकर मैं ही नहीं दोस्त और परिवार के सदस्य भी उत्साह हैं। हम सभी आज फिल्म देखने जाएंगे। - आधार वर्मा, करनपुर।
ऐसी फिल्मों के माध्यम से हम उन अनकहे संघर्षों को महसूस करेंगे जो हमारे जवान हर दिन जीते हैं। वो देश की सुरक्षा के लिए सब कुछ न्यौछावर कर अपनी जान की बाज़ी लगा देते है। मुझे उम्मीद है इसे देखने के बाद हम सिनेमाघर से सिर्फ एक दर्शक बनकर नहीं, बल्कि एक जागरूक और गौरवांवित हिंदुस्तानी बनकर बाहर आएंगे।- नव्या रावत, पटेलनगर।
यह भी पढ़ें- Dhurandhar Collection Day 49: बॉर्डर 2 की रिलीज से पहले धुरंधर की आखिरी हुंकार, गुरुवार को छापे इतने नोट
यह भी पढ़ें- Border 2 में पाकिस्तान की \“धुलाई\“, सनी पाजी की दहाड़ देख \“इस्लामिक नाटो देशों\“ ने बॉर्डर 2 की रिलीज पर लगाया बैन?
|
|