Haryana Police Recruitment 2026: यहां देखें पूरी जानकारी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को एक्सटेंड किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इन पदों पर आवेदन नहीं किया है। उन उम्मीदवारों को पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने का दोबारा मौका दिया गया है। हरियाणा में पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर नौकरी करने का सपना देखने वाले उम्मीदवार अब 31 तक आवेदन कर सकेंगे। बता दें, इससे पहले पुलिस कॉन्स्टेबल के पदो पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित की गई थी।
पात्रता मानंदड
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों ने कक्षा दसवीं तक हिंदी और संस्कृत अवश्य पढ़ी हुई होनी चाहिए।
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 जनवरी, 2026 के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। हालांकि उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।
Haryana Police Recruitment 2026: इन स्टेप्स से करें खुद अप्लाई
एचएसएससी की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। जो उम्मीदवार पुलिस कॉन्स्टेबल के पद पर आवेदन करना चाहते है। वे यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज कर लें।
- अब जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
- इसके बाद फॉर्म भरने के बाद दर्ज की गई सभी जानकारी को ध्यान से भर लें।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी निकाल लें।
यह भी पढ़ें: BTSC JE Recruitment 2026: जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन दोबारा शुरू, 2809 पदों पर होगी भर्ती |
|