search

तुर्कमान गेट हिंसा: पत्थरबाजी मामले में दो और उपद्रवी गिरफ्तार, फुटेज के आधार पर अब तक 18 दबोचे

Chikheang Yesterday 21:57 views 386
  

तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद से सटे अतिक्रमण को हटाने के बाद लकड़ी की बाड़ लगाकर किया गया बंद। हरीश कुमार



जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। तुर्कमान गेट स्थित दरगाह फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान की गई पत्थरबाजी मामले में मध्य जिला पुलिस ने रविवार को दो और उपद्रवी काे गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान फहीम उर्फ शानू (गली गुड़श, तुर्कमान गेट) व मोहम्मद शहजाद (कूचा मीर, हासिम बाजार, चितली कबर, चांदनी महल) के रूप में हुई है। पत्थरबाजी करने के मामले में पुलिस अब तक कुल 18 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अभी 50 से अधिक संदिग्धों को हिरसात में लेकर पुलिस की पूछताछ जारी है।
बाजारों में लौटी रौनक

पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज, बाॅडी वार्न कैमरों की फुटेज और फेस रिकाग्निशन सिस्टम (एफआरएस सिस्टम) की मदद से उपद्रवियों की लगातार पहचान करने में जुटी हुई है। अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस ने सुरक्षा की वजह कई रास्तों को बंद कर दिया था, जिसे शनिवार को खोल दिया गया, जिसके बाद बाजार भी पूरी तरह से खुल गया।
फुटेज से तलाशे जा रहे उपद्रवी

स्थानीय लोगों ने कई दिन बाद राहत की सांस ली। पुलिस साजिश रचने के पहलू पर भी कई दिनों से जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उपद्रव करने के लिए पहले कोई साजिश रची गई अथवा मस्जिद तोड़े जाने के अफवाह के कारण लोगों ने पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी थी। फुटेज से जैसे-जैसे लोगों की पहचान होती जा रही है पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर रही है।
10 सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी रडार पर

संयुक्त आयुक्त मध्य रेंज मधुर वर्मा का कहना है कि अभी और आरोपित गिरफ्तार किए जाएंगे। वहीं दरगाह फैज इलाही पर बचा छुटपुट मलबा हटाने का काम रविवार को भी जारी रहा। नगर निगम अतिक्रमण वाली साइट पर बल्लियां लगाकर उसका घेराव कर रही है। जल्द ही कब्जा मुक्त जमीन पर चार दीवारी करके उसे कब्जे में ले लिया जाएगा।  

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने पूछताछ के लिए महिला इंफ्लुएंसर को कई बार जांच में शामिल होने को कहा लेकिन वह अभी तक पेश नहीं हुई है। उपद्रव वाले दिन सक्रिय 10 इंटरनेट मीडिया इंफ्लुएंसर पुलिस के रडार पर हैं। पुलिस जल्द ही इनको नोटिस देकर पूछताछ करेगी।
क्या है तुर्कमान गेट हिंसा का पूरा मामला?

मध्य दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में दरगाह फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान मंगलवार रात को हिंसा हो गई थी। उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था। बवाल के दौरान चांदनी महल थाना प्रभारी समेत कुल पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लाठी चार्ज किया।

इस दौरान आंसू गैस के गोले भी दागे गए। काफी देर चली हिंसा के बाद पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर किसी तरह हिंसा को काबू किया। इसके बाद एरिया को छावनी में बदल दिया गया। पुलिस ने हिंसा के मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 150 से 200 लोगों पर हिंसा करने का आरोप है, पुलिस बाकी की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- 26 जनवरी से पहले दिल्ली के आसमान की सुरक्षा करेगा 1270 किलो चिकन, हवाई कलाबाजी के समय पक्षी करेंगे \“पार्टी\“
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150440

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com