search
 Forgot password?
 Register now
search

गया से कमाने गए मजदूरों पर टूटा कहर: छत्तीसगढ़ की फैक्ट्री ब्लास्ट में छह की मौत, गांवों में पसरा मातम

cy520520 11 hour(s) ago views 837
  

छत्तीसगढ़ की फैक्ट्री ब्लास्ट में छह की मौत



जागरण संवाददाता, गयाजी। Chhattisgarh Steel Plant Blast छत्तीसगढ़ के स्टील प्लांट में हुए भीषण हादसे ने गया जिले के कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद गिरी गर्म राख की चपेट में आकर छह मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में गया और आसपास के जिलों से काम करने गए श्रमिक भी शामिल बताए जा रहे हैं। हादसे की खबर जैसे ही गांवों तक पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के एक स्टील प्लांट में स्लैग (गर्म राख) गिरने से यह हादसा हुआ। हादसे के वक्त फैक्ट्री में बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे। अचानक हुए ब्लास्ट के बाद चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। कई मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने छह मजदूरों को मृत घोषित कर दिया।

मृत मजदूर रोजी-रोटी की तलाश में गया जिले से छत्तीसगढ़ गए थे। परिजनों का कहना है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए थे। न तो पर्याप्त सेफ्टी गियर उपलब्ध कराया गया था और न ही खतरनाक हिस्सों में काम के दौरान सतर्कता बरती जा रही थी। हादसे के बाद परिजन फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

गया जिले के जिन गांवों से मजदूर काम के लिए गए थे, वहां मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतकों के घरों में रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य की मौत से परिजनों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने सरकार से मृतकों के परिजनों को मुआवजा और आश्रितों को नौकरी देने की मांग की है।

इधर प्रशासनिक स्तर पर छत्तीसगढ़ सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। फैक्ट्री प्रबंधन से सुरक्षा मानकों और कार्यप्रणाली को लेकर जवाब तलब किया गया है। श्रम विभाग और औद्योगिक सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। प्रारंभिक जांच में फैक्ट्री में सुरक्षा नियमों के उल्लंघन की आशंका जताई जा रही है।

गया जिला प्रशासन भी मृत मजदूरों की पहचान और उनके परिजनों से संपर्क में जुटा है। प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया है। वहीं, इस हादसे ने एक बार फिर बाहर मजदूरी करने जाने वाले बिहार के श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152297

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com