वीडियो ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी
राधा कृष्ण, पटना। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। वीडियो में एक ऐसा पल कैद हुआ है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व ने मंच पर ही एक नेता को उसकी हैसियत का एहसास करा दिया। वायरल क्लिप में दिख रहा है कि बिहार के मंत्री नितिन नवीन मंच पर ऐसे व्यवहार करते नजर आए, मानो वे पूरे कार्यक्रम के संचालन के बॉस हों, लेकिन कुछ ही पलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे ने पूरा दृश्य बदल दिया।
मंच पर दिखा ‘ओवरएक्टिव’ अंदाज
वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम के दौरान नितिन नवीन बार-बार कैमरे और मंच की व्यवस्था में दखल देते नजर आते हैं।
उनके हाव-भाव से ऐसा प्रतीत होता है कि वे कार्यक्रम की कमान अपने हाथ में लिए हुए हैं। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर मौजूद होते हैं और पूरे घटनाक्रम पर नजर रखते हैं। कैमरे की पोजिशन और मूवमेंट को लेकर स्थिति कुछ असहज होती दिखती है।
पीएम मोदी का इशारा और बदला माहौल
वायरल वीडियो के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना कुछ कहे, सिर्फ अपने हाव-भाव और इशारे से स्थिति स्पष्ट कर दी।
इसके बाद नितिन नवीन का अंदाज अचानक बदलता नजर आता है। मंच पर मौजूद अन्य नेता भी स्थिति को समझते दिखते हैं। यह पूरा दृश्य कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। कुछ लोगों ने इसे ‘प्रोटोकॉल की याद दिलाने वाला पल’ बताया, तो कुछ ने तंज कसते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी किसी भी बात से समझौता कर सकते हैं, लेकिन कैमरे और मंच अनुशासन से नहीं। कई यूजर्स ने इसे नेतृत्व की सख्ती और संदेश देने वाला क्षण करार दिया।
राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा तेज
इस वायरल वीडियो को लेकर राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज है। जानकारों का कहना है कि बड़े मंचों पर हर नेता की भूमिका तय होती है और प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाता है। ऐसे में कैमरे के सामने हुई यह घटना अपने आप में एक राजनीतिक संदेश भी मानी जा रही है।
वीडियो ने दिया बड़ा संदेश
कुल मिलाकर यह वायरल वीडियो केवल एक क्षण नहीं, बल्कि सत्ता, अनुशासन और सार्वजनिक मंच की मर्यादा का संदेश देता नजर आ रहा है।
कैमरे के सामने घटा यह दृश्य अब राजनीति से लेकर सोशल मीडिया तक बहस का मुद्दा बन चुका है और आने वाले दिनों में इस पर और प्रतिक्रियाएं सामने आ सकती हैं। वायरल वीडियो की पुष्टि जागरण नहीं कर रहा है। |