तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
संवाद सूत्र, परतावल। पत्नी द्वारा घर छोड़कर दूसरे व्यक्ति के साथ रहने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने से परेशान एक व्यक्ति ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना है कि वह बीते कई महीनों से मानसिक तनाव और भय के माहौल में जीवन व्यतीत कर रहा है।
भिटौली थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल पुलिस चौकी पर दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी पत्नी बीते लगभग आठ माह से परतावल स्थित एक होटल में रह रही है। कई बार पत्नी को समझाने और घर वापस लाने का प्रयास किया गया, लेकिन हर बार विवाद करती है और जान से मारने की धमकी देती है।
पीड़ित के अनुसार, विवाह 20 वर्ष पूर्व हुआ था, जिससे उसके दो बच्चे हैं, जिसमें लड़की की उम्र 18 वर्ष व लड़का 10 वर्ष है। पीड़ित ने आशंका जताई है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
यह भी पढ़ें- महराजगंज में SIR सुनवाई के दौरान AERO से हाथापाई, अधिवक्ता पर केस दर्ज, अधिवक्ता पर मुकदमा
चौकी प्रभारी परतावल अमित सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। दोनों को चौकी पर बुलाया गया है। मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। |
|