AIIMS CRE Result 2026: रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की ओर से चौथी कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम (CRE) के तहत ग्रुप-बी और ग्रुप-सी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदावर (AIIMS 4th CRE Group B, C) की परीक्षा में शामिल हुए थे और बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। अब वे एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं। एम्स की ऑफिशियल वेबसाइस पर रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।
AIIMS CRE Result 2026: इन स्टेप्स से डाउनलोड करें रिजल्ट
एम्स की ओर से चौथी कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम (CRE) के तहत ग्रुप-बी और ग्रुप-सी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं।
- रिजल्ट देखने एवं डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद \“AIIMS 4th CRE Group B, C Result 2026\“ लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इस दिन हुई थी परीक्षा
एम्स की ओर से चौथी कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम (CRE) के तहत ग्रुप-बी और ग्रुप-सी परीक्षा का आयोजन 22 से 24 जनवरी के बीच किया गया था। बता दें, इस परीक्षा के जरिये 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद उसमें दी गई सभी जानकारी की जांच अच्छे से कर लें। इसके साथ ही जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं, वे अगले चरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट अवश्य विजिट करते रहें।
यह भी पढ़ें: भारतीय संविधान बनाने के लिए खंघाला 60 देशों का संविधान, यहां देखें किस देश से लिया कौन-सा विचार |
|