संवाद सूत्र, जागरण, गोवर्धन। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत मतदाता सत्यापन अभियान के दौरान ड्यूटी पर तैनात बीएलओ के साथ अभद्रता, गाली-गलौज और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का मामला सामने आया है। पीड़िता ने निर्वाचन कार्य में बाधा डालने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में प्रार्थना पत्र दिया है।
गांव सकीतरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका एवं बीएलओ अनीता राजरानी ने बताया कि वह बुधवार को गिर्राज धाम कॉलोनी, गुर्जर आश्रम के पीछे क्षेत्र में सहायक अध्यापिका प्रीति सिंह के साथ मतदाताओं को नोटिस वितरित कर रही थीं। इसी दौरान वहां मौजूद सीताराम तथा उसके पुत्र अमन व भोला ने गाली गलौज शुरू कर दी और डंडा लेकर उनके साथ अभद्रता करने लगे।
क्या है आरोप?
आरोप है कि कुछ अज्ञात लोग भी मौके पर आ गए, जिन्होंने निर्वाचन आयोग के नोटिस बांटने से रोका और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गंभीर धमकियां दीं। बीएलओ का कहना है कि आरोपितों ने आगे कॉलोनी में आने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
यह भी पढ़ें- पत्नी की इस छोटी सी बात से नाराज पति ने कुदाल मारकर उतारा मौत के घाट, घर से घसीटकर लाया और...
पीड़िता ने थाना गोवर्धन में दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि सरकारी निर्वाचन कार्य में इस प्रकार की बाधा न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि कर्मचारियों की सुरक्षा पर भी गंभीर प्रश्न खड़े करती है। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। |
|