संगम नगरी पहुंचे फिल्म अभिनेता गोविंदा ने फाफामऊ गंगा घाट पर दर्शन-पूजन किया।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। संगम नगरी में माघ मेला लगा हो, करोड़ों श्रद्धालुओं का समागम हो, मां गंगा का तट हो तो आस्था बरबस हिलोर मारने लगती है। माघ मेला की भव्यता से लाखों-करोड़ों आस्थावानों के साथ ही नेता और अभिनेता भी यहां खिंचे चले आते हैं।
संगम नगरी की आभा देख अभिभूत हुए गोविंदा
माघ मेला के चौथे प्रमुख स्नान पर्व वसंत पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को फिल्म अभिनेता गोविंदा भी संगम नगरी पहुंचे। प्रतापगढ़ से भाजपा के पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता के साथ वह फाफामऊ गंगा घाट तक गए। संगम लाल ने बताया कि गोविंदा ने स्नान नहीं किया। दर्शन-पूजन किया। माघ मेला की अलौकिक छटा देखकर वह अभीभूत हो गए। एक स्थान पर करोड़ों श्रद्धावान लोगों को देखना उनके लिए अनोखा अनुभव था।
प्रतापगढ़ के लिए रवाना हो गए
फाफामऊ गंगा घाट पर फिल्म अभिनेता गोविंदा पहुंचे। उन्होंने मां गंगा का पूजन-अर्चन करने के बाद प्रतापगढ़ के लिए रवाना हुए। इस दौरान घाट पर मौजूद लोगों को जब उनके आने की जानकारी हुई तो गोविंदा की एक झलक पाने को आतुर दिखे। हालांकि गाेविंदा ने मुस्कुराट के साथ सभी का अभनंदन किया।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के इशारे पर हुआ अपमान, उप मुख्यमंत्री के आग्रह पर कैसे कर लूं स्नान? माघ मेला में बोले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
यह भी पढ़ें- वसंत पंचमी पर हादसा, अस्थि कलश लेकर प्रयागराज संगम जा रहे लोगों से भरा पिकअप वाहन पलटा; 23 घायल |