LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 268
संवाद सूत्र, बीकापुर(अयोध्या)। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से एक किशोर का अश्लील वीडियो बनाकर उसका भयादोहन किया गया। किशोर से 50 हजार रुपये वसूलने के बाद आरोपित उससे 15 लाख रुपये और मांग रहे थे। इसके बाद किशोर के स्वजन ने पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
चकिवा गुंधौर निवासी कृष्णावती ने बताया कि उनके पति का निधन हो चुका है। परिवार का एक मात्र सहारा उनका 16 वर्षीय पुत्र शिवम है, जो गुजरात में मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है। पूराकलंदर के चांदपुर कैल निवासी दीपक पटेल ने शिवम को फोन करके अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया।
शिवम से 50 हजार रुपये मांगे
गत 13 जनवरी को शाम शिवम को अयोध्याधाम बुलाया। वहां पर अपने अन्य साथियों के साथ शिवम को तीन दिनों तक इधर-उधर घूमाते रहे। फिर कुशवाहा के पास कमरा लेकर वहां पर अश्लील वीडियो बना लिया तथा उसी को दिखाकर ब्लैकमेल करने लगे। आरोपितों ने शिवम से 50 हजार रुपये मांगे। गत 16 जनवरी को नाका बाइपास पर पहुंचकर 50 हजार रुपये आरोपितों को दे दिया।
इसके बाद आरोपितों का लालच बढ़ गया। उन्होंने 15 लाख रुपये और मांगे, जिसे देने में असमर्थता व्यक्त की गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टीम बनाकर छानबीन शुरू की। इसके बाद आरोपितों को गिरफ्तार किया।
निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि वारदात में लिप्त पूराकलंदर के चांदपुर कैल निवासी दीपक पटेल, मलिकपुर पाठक का पुरवा निवासी आशुतोष पाठक, पलिया गोवा निवासी दुर्गेश कुमार, हिसामुद्दीनपुर निवासी सारांश मयंक राव तथा सुलतानुपर जिले के पुरखीपुर कूरेभार निवासी कुलदीप तिवारी को गिरफ्तार किया गया। |
|