LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 310
जागरण संवाददाता, लखनऊ: उत्तर प्रदेश को करीब 21 साल से रणजी ट्रॉफी के खिताब का इंतजार है। मेजबान टीम अपने घर में बोनस अंक से जीत के इरादे से उतरी, लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते अब उस पर हार का खतरा मंडराने लगा है। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में झारखंड ने दूसरे चरण के अहम मुकाबले में 561 रनों का विशाल स्कोर बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की और दूसरे दिन का खेल खत्म होने में बचे 11 ओवर में उप्र के शीर्ष तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर मैच में पकड़ मजबूत कर ली है।
शिवम शर्मा आठ और ओपनर अभिषेक गोस्वामी 14 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। मेहमान टीम के लिए शरणदीप सिंह (139) के अलावा कुमार कुशाग्र (102) ने भी धमाकेदार शतकीय पारी खेली।
सरफराज के दोहरे शतक से मुंबई मजबूत
सरफराज खान के शानदार 227 रनों की बदौलत मुंबई ने मुकाबले के दूसरे दिन 560 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद स्टंप्स तक हैदराबाद दो विकेट पर 138 रन के साथ मुंबई से 422 रनों से पीछे था। सुवेद पारकर ने भी 75 रन बनाकर अच्छा प्रदर्शन किया।
अन्य मुकाबले में जम्मू और कश्मीर ने पुडेचेरी के पहली पारी में 233 रनों के जवाब में 150 रन पर छह विकेट गंवा दिए। वहीं, हिमाचल प्रदेश के 406 रन के जवाब में राजस्थान 113 रन पर छह विकेट गिरने के बाद संकट में आ गया।
फिर फेल हुए गिल
स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का लगातार दूसरा मैच खराब रहा। इससे उनकी टीम पंजाब मुकाबले में सौराष्ट्र से दो दिन में ही 194 रन के बड़े अंतर से हार गई। 320 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल मात्र 14 रन और उनकी टीम दूसरी पारी में 125 रनों पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में गिल शून्य पर आउट हो गए थे। सौराष्ट्र के लिए स्पिनर पार्थ भुत ने दोनों पारियों में पांच-पांच के साथ कुल 10 विकेट लिए।
इधर, मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 323 रन बनाने के बाद कर्नाटक को आठ विकेट पर 168 रन पर रोक दिया। वहीं, चंडीगढ़ के विरुद्ध केरल ने पहली पारी में 277 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में 21 रन पर दो विकेट गंवा दिए।
दिल्ली पर छत्तीगढ़ की बढ़त
छत्तीसगढ़ के विरुद्ध पहली पारी में 216 रन पर सिमटी दिल्ली पर अब छत्तीसगढ़ ने दूसरे दिन स्टंप्स तक मात्र दो विकेट पर ही 351 रन बनाकर 135 रनों की बढ़त बना ली है। इसमें छत्तीसगढ़ के आयुष पांडे ने (161) रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं, असम के पहली पारी में 247 रन की पहली पारी की जवाब में हरियाणा ने दूसरे दिन स्टंप्स तक तीन विकेटकीपर 164 रन बना लिए, जबकि बंगाल ने सर्विस के विरुद्ध 519 रन का विशाल स्कोर बनाया, इसके बाद सर्विस स्टंप्स तक मात्र 126 रन पर आठ विकेट गवां कर संकट में आ गया। |
|