search
 Forgot password?
 Register now
search

इंदौर व ग्रेटर नोएडा के बाद दिल्ली में दूषित पानी बना खतरा, पश्चिमी दिल्ली में घर के नल से आ रहा सीवर जैसा पानी

Chikheang 1 hour(s) ago views 495
  

बीते 10 दिनों से घरों में सप्लाई किए जा रहे पानी से आ रही गंदी बदबू। प्रतीकात्मक तस्वीर



जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पहले इंदौर, फिर ग्रेटर नोएडा और अब पश्चिमी दिल्ली...। राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र के रघुबीर नगर स्थित एचएमपी (हाट मिक्स प्लांट) काॅलोनी में दो दिनों से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। पहले तो 10 दिनों तक आपूर्ति ही बंद थी और जब शुरुआत हुई तो सीवर जैसा बदबूदार पानी आने लगा। पानी से इतनी दुर्गंध आती है कि पीना तो दूर, अन्य दैनिक कार्यों में भी इसका उपयोग नहीं किया जा सकता।
प्रशासनिक अनदेखी का फायदा पानी माफिया उठा रहे

काॅलोनी के लोगों का आरोप है कि शिकायत करने के लिए जब फोन करते हैं तो जेई फोन नहीं उठाते। यह हाल तब है, जब इंदौर में दूषित पानी पीकर 27 लोगों की जान चली गई थी और 33 अन्य लोग बीमार हुए थे, जबकि ग्रेटर नोएडा में करीब 130 लोगों को उल्टी-दस्त या बुखार की पीड़ा झेलनी पड़ी थी। उधर, प्रशासनिक अनदेखी का फायदा पानी माफिया उठा रहे हैं। पानी की 20 लीटर की जो बोतल पहले 20 रुपये में मिलती थी, वह अब 25 रुपये में बेची जा रही है। सवाल यह कि क्या जब यहां भी लोग बीमार पड़ने लगेंगे, तब प्रशासन जागेगा?
सीवर लाइन और जलापूर्ति की पाइपलाइन एक साथ

दिल्ली में लगभग 16,000 किलोमीटर पाइपलाइन है। इसमें से 5200 किलोमीटर पाइपलाइन 30 साल से अधिक पुरानी और 2700 किलोमीटर 20 साल से अधिक पुरानी है। कई स्थानों पर सीवर लाइन और जलापूर्ति की पाइपलाइन एक साथ हैं।

ऐसे में क्षतिग्रस्त पाइपलाइन से सीवर का पानी मिल जाता है। इंदौर की घटना के बाद दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ ने शिकायत मिलने पर दो दिन में समस्या दूर करने का निर्देश दिया था, लेकिन एचएमपी काॅलोनी का हाल देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीईओ के निर्देश पर अधिकारी कितनी गंभीरता दिखा रहे हैं?
मटमैला पानी और वह भी बदबूदार

काॅलोनीवासियों का कहना है कि काॅलोनी के कुछ हिस्सों में ही दो दिनों से जलापूर्ति हो रही है, लेकिन जहां पानी आ भी रहा है, वहां प्रेशर कम है। पानी का रंग मटमैला है और वह भी बदबूदार। आशंका है कि कहीं न कहीं इसमें सीवर का पानी मिल रहा है। कई लोग इस आस में पानी का नल चलाते रहते हैं कि शायद कुछ देर में सही पानी निकलने लगे, लेकिन बदबूदार और मटमैला पानी ही आता रहता है।
दिल्ली जल बोर्ड की लचर सर्विस

काॅलोनी के लोगों की शिकायत है कि दिल्ली जल बोर्ड से जब भी पानी की किल्लत या दूषित जलापूर्ति के बारे में शिकायत की जाती है तो उनके पास एक मैसेज आता है। मैसेज में इलाके के जेई का नंबर होता है, लेकिन जब इस नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की जाती है तो चाहे कितनी बार डायल कर लें, फोन नहीं उठता है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली: 24 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार; मौजपुर कैफे में घुसकर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156632

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com