LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 290
gun firing
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के मौजपुर इलाके में एक कैफे में शुक्रवार रात देर से अज्ञात हमलावरों ने 24 वर्षीय युवक को गोली मारकर हत्या कर दी, पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना वेलकम इलाके के एक कैफे में रात 10:28 बजे की बताई गई। मामले में पुलिस ने मुस्तैदी से जांच शुरू कर दी है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया, \“पीसीआर कॉल मिलने पर फायरिंग की घटना की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक घायल व्यक्ति को जमीन पर पड़ा पाया।\“ उसकी पहचान फैजान उर्फ फज्जी (24) के रूप में हुई, जो वेलकम का निवासी था। उसे तुरंत गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने कहा, \“क्राइम और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र कर रही है।\“ उन्होंने बताया कि हमलावरों की सटीक संख्या और गोलीबारी से पहले की घटनाओं का क्रम अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
इस संबंध में वेलकम पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) (हत्या) के साथ-साथ आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गोलीबारी कैफे के अंदर या उसके ठीक आसपास हुई। पुलिस कैफे और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके और घटना से पहले व बाद की उनकी गतिविधियों का पता लगाया जा सके।
पुलिस ने संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी के लिए टीमें गठित की हैं और स्थानीय मुखबिरों को सक्रिय किया है ताकि सुराग जुटाए जा सकें। घटना के समय मौजूद कैफे के स्टाफ और अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के परिस्थितियों को समझा जा सके।हत्या के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें- मुठभेड़ के बाद दिल्ली-हरियाणा में सक्रिय हिमांशु भाऊ गिरोह के दो शूटर गिरफ्तार, बाबा हरिदास नगर में चली गोलियां |
|