संवाद सूत्र, फुलवारी शरीफ(पटना)। शुक्रवार की देर रात फुलवारी शरीफ के अतिव्यस्त चौराहा बाजार के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब पंचायत के दौरान अचानक गोलीबारी हो गई। गोली चलने की आवाज से इलाके में भगदड़ मच गई। इस घटना में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पंचायत के दौरान अचानक दनादन गोलियां चलने लगीं। इसी बीच एक गोली युवक को जा लगी। घायल को आनन-फानन में निजी वाहन से पीएमसीएच पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल की जानकारी लेते हुए अस्पताल रवाना हो गई।
बताया जा रहा है कि घटना की जड़ एक दिन पूर्व हुआ आपसी विवाद है। गुरुवार को मोहल्ले के कारोबारी पप्पू का जीशान, इमरान और सोनू के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जो मारपीट में बदल गया।
इसके बाद शुक्रवार की दोपहर फिर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। मारपीट के बाद पप्पू ने फुलवारी शरीफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
मामले को शांत कराने के लिए मोहल्ले के लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौते का प्रयास किया और शुक्रवार की रात पंचायत बुलायी गई। तय समय के अनुसार पप्पू अपने भाई और रिश्तेदारों के साथ इमरान के घर पहुंचे।
आरोप है कि जैसे ही वे वहां पहुंचे, इमरान और उसके भाई ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस दौरान चार राउंड गोलियां चलीं। इनमें से एक गोली पप्पू के चचेरे भाई नेमत के पैर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
गोली लगते ही मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग नेमत को लेकर तुरंत पीएमसीएच रवाना हुए।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गुलाम शहबाज आलम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
घायल का बयान लेने के लिए पुलिस टीम पीएमसीएच पहुंच गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। |
|