चंडीगढ़ मार्केट कमेटी के पूर्व सचिव मनोज शर्मा पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप (फाइल फोटो)
जागरण समाजदाता, चंडीगढ़। सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति मामले में चंडीगढ़ मार्केट कमेटी के पूर्व सचिव मनोज कुमार शर्मा के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। रिश्वत मामले में नाम सामने आने के बाद सीबीआई ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया था।
शर्मा को 2016 में एसडीओ के पद पर प्रमोशन मिली थी, साथ ही 2023 में उन्हें मार्केट कमेटी में सचिव का अतिरिक्त पद सौंप दिया गया। इसलिए सीबीआई ने उनकी 2016 से 2017 के बीच अर्जित की आय और संपत्ति का रिकार्ड जुटाया। जिससे पता चला कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने इस दौरान आय से 53.70 प्रतिशत अधिक संपत्ति बनाई। इसलिए उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। अब उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है और अब उनके खिलाफ कोर्ट में मुकदमा चलेगा।
मार्केट कमेटी में चल रहा था रिश्वत का खेल
दो साल पहले सीबीआई ने मार्केट कमेटी में रिश्वत के खेल का पर्दाफाश किया था। मार्केट कमेटी सचिव का ड्राइवर साबर अली और एक अन्य कर्मचारी राहुल यादव एक फल विक्रेता से 12 हजार रुपये हफ्ता रिश्वत मांग रहे थे। सीबीआई ने उन दोनों को जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया था। शिकायतकर्ता ने इसमें मनोज कुमार शर्मा की मिलीभगत के भी आरोप लगाए थे, हालांकि सीबीआई जांच में उनकी भूमिका सामने नहीं आई थी, लेकिन सीबीआई ने शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच शुरू कर दी थी।
शर्मा ने खरीदी प्रॉपर्टी, गाड़ियां
सीबीआई को जांच में पता चला था कि शर्मा ने एक प्रापर्टी के लिए 20 लाख रुपये अदा किए थे। इसके अलावा उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर साढ़े नौ लाख रुपये की होंडा सिटी कार खरीदी थी। सीबीआई ने आयकर विभाग और उनके बैंक खातों से जानकारियां हासिल की थीं। जिसके बाद पता चला कि उन्होंने आय से काफी ज्यादा संपत्ति बनाई। |
|