सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। मानगो थाना क्षेत्र में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मानगो थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 15 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान आसिफ अख्तर उर्फ शिबू बच्चा और रोहित सिंह के रूप में हुई है। दारोगा अमित कुमार की लिखित शिकायत पर दोनों आरोपितों के विरुद्ध मानगो थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आसिफ अख्तर की आपराधिक गतिविधियों का इतिहास रहा है और वह पहले भी पुलिस के रडार पर रहा है।
मानगो थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मानगो वन विभाग कार्यालय के पास ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही है। सूचना की सत्यता की पुष्टि के बाद पुलिस टीम का गठन कर मौके पर छापेमारी की गई।
15 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद
छापेमारी के दौरान दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उनके पास से 15 पुड़िया ब्राउन शुगर और 250 रुपये नकद बरामद किए गए।
पुलिस का मानना है कि बरामद नकदी नशीले पदार्थों की बिक्री से संबंधित हो सकती है। फिलहाल दोनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नशे के इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा ब्राउन शुगर की आपूर्ति कहां से हो रही थी।
पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन प्रहार’ अभियान
उल्लेखनीय है कि जिले में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन प्रहार’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विगत एक माह में 40 से अधिक लोगों को मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। जिला पुलिस प्रशासन का कहना है कि नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी सूरत में नशा तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि उन्हें अपने आसपास नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समाज को नशे की गिरफ्त से मुक्त किया जा सके। |
|